28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम या इंडस्ट्रियल टाउन पर जल्द फैसले की उम्मीद : सरयू

जमशेदपुर : नगर निगम या इंडस्ट्रियल टाउन का मामला 1972 से चल रहा है, लेकिन जमशेदपुर का भविष्य तय नहीं हो सका. जमशेदपुर की जनता के साथ राजनीतिक छलावा होता आया है, जिसका नतीजा है कि यह अनियमितताओं का शहर बनकर रह गया है. मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने शनिवार को […]

जमशेदपुर : नगर निगम या इंडस्ट्रियल टाउन का मामला 1972 से चल रहा है, लेकिन जमशेदपुर का भविष्य तय नहीं हो सका. जमशेदपुर की जनता के साथ राजनीतिक छलावा होता आया है, जिसका नतीजा है कि यह अनियमितताओं का शहर बनकर रह गया है. मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने शनिवार को अपने आवास पर प्रभात खबर से बातचीत में यह बात कही. उन्होंने कहा कि समाजसेवी जवाहर लाल शर्मा ने जो नया केस दायर किया है, उससे लगता है कि इस बार जरूर कोई फैसला होगा.

1988 से यह मामला लटका है. जमशेदपुर में नगर निगम बनाना है या नहीं, इस पर फैसला ले लिया जायेगा. नगर निगम या इंडस्ट्रियल टाउन को लेकर विवाद होता रहा है. इसके बारे में वैधानिक राय अब आ सकती है. खाली जमीन को भी सब लीज बना देने का गलत अधिकार दे दिया : टाटा स्टील की ओर से मुकदमा यह कहकर वापस लिया गया था कि कोर्ट के बाहर मामला सुलझा लिया जायेगा.

इसके बाद म्यूनिसिपल एक्ट 7 (इ) के प्रावधान को सरकार ने लागू कर दिया. कई ऐसे क्लॉज जोड़े गये, जिसको राष्ट्रपति से स्वीकृति भी नहीं मिल पायी है. उन्होंने कहा कि जब बिहार सरकार ने 1985 में लीज समझौता किया था, तो कई बिंदुओं पर उस वक्त की सरकारों ने लापरवाही बरती थी. टाटा स्टील एक कंपनी है, मुनाफा बढ़ाना और व्यवसाय करना उनका काम है. नागरिक सुविधा जो 1972 से पूर्व थी, उसको बदला गया और 1985 में लीज समझौता हुआ.

इसके बाद सबलीज में कंडिका 8 को डाला गया, जो असंवैधानिक है. खाली जमीन को भी सबलीज बना देने का अधिकार दे दिया गया था, जो गलत था. इसके बाद लीज समझौता 1995 में खत्म हुआ, तो टाटा स्टील के तत्कालीन एमडी रहते हुए डॉ जेजे ईरानी ने यह आवेदन दिया था कि लीज का समझौता कर लिया जाये और जो बस्तियां बस गयी हैं, उसे लीज से मुक्त कर दिया जाये. 2005 में भी जब लीज समझौता हुआ था, तब सरकार में ही शामिल लोगों ने बस्तियों को लीज मुक्त कराया कि मालिकाना हक दिया जायेगा, जो आज तक नहीं मिल पाया.

बातचीत के मुख्य बिंदु
1985 में लीज समझौता के वक्त कई ऐसे प्रावधान जोड़े गये, जो असंवैधानिक थे. 2005 में लीज समझौता आनन-फानन में हुआ, टाटा स्टील जो चाहती थी, सरकार ने भी बस्तियों को लीज मुक्त कर दिया, आज तक मालिकाना नहीं मिल पाया.
आनन-फानन में हुआ था टाटा लीज समझौता
मंत्री ने कहा कि मेरा मानना है कि टाटा लीज का समझौता आनन-फानन में हुआ था. इसमें कई सारे प्रावधान है, जो जोड़े गये. इसके बाद नगर निगम बनाने की सरकार ने अधिसूचना निकाली और टाटा स्टील हाइकोर्ट चली गयी, जिसमें उसे हार का मुंह देखना पड़ा. इसके बाद टाटा स्टील सुप्रीम कोर्ट गयी, जहां टाटा स्टील ने कोर्ट के बाहर समझौते के लिए एफिडेविट दिया.
कई मुद्दे सुलझ चुके हैं और कुछ मुद्दों पर सहमति बननी बाकी है और कोर्ट के बाहर मामला सुलझ गया था. इसके बाद केस वापस हो गया था, लेकिन आज तक यह मालूम नहीं चल सका कि कौन से बिंदु पर सहमति बनी थी और किस पर नहीं. इसके बाद आज तक उस पर कोई कदम नहीं उठाया गया. इस बीच टाटा स्टील के खिलाफ जवाहरलाल शर्मा को मदद करने वाले लोग हाइकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक मदद तो की, लेकिन बाद में वह लोग उनसे अलग हो गये.
दिन भर बदलता रहा मौसम का मिजाज
जमशेदपुर : जमशेदपुर व आसपास के इलाकों में शनिवार को मौसम का मिजाज दिन भर बदलता रहा. देर शाम शहर के कई इलाकों में बारिश हुई. हालांकि सुबह मौसम साफ था. दोपहर में हल्के बादल छाये हुए थे. साकची व बिष्टुपर व मानगो के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को बारिश भी हुई. मौसम विभाग के रांची केंद्र की माने तो अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. इस दौरान हल्के बादल छाये रहेंगे. हल्की बारिश हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें