Advertisement
सात साल बाद माता-पिता से मिली लापता बच्ची
जमशेेदपुर : सात साल बाद मां-बाप से मिलकर लापता बेटी का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मिलन के इस मौके पर माता-पिता से लिपटी शीताली को देखकर सबकी आंखें नम हो गयीं. शीताली मुर्मू अब 13 साल की है. सात वर्ष पूर्व वह परिजनों से बिछड़ गयी थी.सीतारामडेरा के कांग्रेसी नेता आशीष नामता, पंकज नामता, […]
जमशेेदपुर : सात साल बाद मां-बाप से मिलकर लापता बेटी का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मिलन के इस मौके पर माता-पिता से लिपटी शीताली को देखकर सबकी आंखें नम हो गयीं. शीताली मुर्मू अब 13 साल की है. सात वर्ष पूर्व वह परिजनों से बिछड़ गयी थी.सीतारामडेरा के कांग्रेसी नेता आशीष नामता, पंकज नामता, मोहन दास सहित कई लोगों के सहयोग के बाद शीताली गुरुवार को अपने माता-पिता से मिल सकी.
मुसाबनी लटिया गांव की निवासी शीताली मुर्मू को उसके पिता सुदान चंद्र मुर्मू ने वर्ष 2011 में पढ़ने के लिए अपने संबंधी के घर रांची, कोकर भेज दिया था. वहां शीताली को उस परिवार के लोग प्रताड़ित करने लगे. कई दिन तक प्रताड़ित होने के बाद शीताली ने इसकी सूचना पिता को दी. पिता ने उसे गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद शीताली कोकर से भाग कर रातू रोड आ गयी. वहां, रोते देखकर ईंट भट्ठा में काम करने वाली एक महिला उसे अपने साथ घर ले गयी.
कुछ दिन बाद रांची से महिला शीताली को लेकर बिहार स्थित एक ईंट भट्टा में काम करने चली गयी. महिला ने शीताली से ईंट भट्ठा पर काम कराया. उससे मारपीट भी शुरू कर दिया. साथ ही मजदूरी के रुपये भी छीन लेती थी. बिहार में ईंट भट्ठा का काम खत्म होने पर काम करने वाली दूसरी महिलाओं ने शीताली पर हो रहे अत्याचार पर आवाज उठायी. यहां से एक महिला उसे मांडर लेकर आ गयी. मांडर में महिला के परिवार के लोगों ने शीताली के परिजनों की तलाश शुरू की. उसने मुसाबनी और जमशेदपुर का नाम बताया.
महिला के परिवार के लोगों ने जमशेदपुर ह्यूम पाइप में रहने वाले संबंधी आशीष नामता से संपर्क किया. पूरी बात समझने के बाद आशीष ने अपने स्तर से मुसाबनी के कई युवकाें से संपर्क कर बच्ची के पिता सुदान चंद्र की तलाश करायी. कुछ युवकों ने सुदान चंद्र को खोज निकाला और उसे लेकर जमशेदपुर आये. यहां गुरुवार को माता-पिता को देखकर शीताली उनसे लिपट गयी. इस तरह सात साल बाद शीताली अपने परिवार के बीच आकर सुकून महसूस कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement