23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीएफ के गश्ती दल पर नक्सली हमला, जवान शही

गालूडीह/ जमशेदपुर : एमजीएम थानांतर्गत बेको पंचायत स्थित डाला झरना पहाड़ पर बुधवार को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ का जवान निर्मल घोष शहीद हो गया. शहीद जवान का शव हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर भेजा गया. एमजीएम अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शहीद के पार्थिव शरीर को आदित्यपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप ले जाया गया. यहां […]

गालूडीह/ जमशेदपुर : एमजीएम थानांतर्गत बेको पंचायत स्थित डाला झरना पहाड़ पर बुधवार को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ का जवान निर्मल घोष शहीद हो गया. शहीद जवान का शव हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर भेजा गया. एमजीएम अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शहीद के पार्थिव शरीर को आदित्यपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप ले जाया गया. यहां पुलिस अधिकारियों ने जवान को सलामी दी. इसके बाद पार्थिव शरीर को उसके पैतृक आवास पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद भेज दिया गया.
घटना की सूचना पाकर कोल्हान डीआइजी कुलदीप द्विवेदी, एसएसपी अनूप बिरथरे केशवपुर पिकेट पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इधर भागे नक्सलियों की खोज में एसपी समेत सुरक्षा बल के जवान जंगल में घुस कर अभियान चला रहे हैं. घटना के बाद झारखंड-बंगाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
आकाश दस्ता की खोज में गये थे जवान : जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक करोड़ का इनामी माओवादी असीम मंडल उर्फ आकाश उर्फ राकेश अपने 14-15 साथियों के साथ डालापानी और झांटीपहाड़ी गांव से कुछ दूरी पर स्थित डाला झरना पहाड़ पर शरण लिये हुए है. वहां नक्सलियों ने स्थायी कैंप बना रखा है. इस सूचना के आधार पर केशरपुर पिकेट में तैनात सीआरपीएफ के लगभग 25 से 30 जवानों ने डिप्टी कमांडेंट एचएस बारला के नेतृत्व में सुबह चार बजे से सर्च अभियान शुरू किया. सुबह साढ़े नौ बजे जैसे ही जवान पहाड़ पर चढ़ने लगे, पहाड़ पर मौजूद नक्सलियों ने जवानों को टारगेट कर फायरिंग शुरू कर दी. जवान जब तक संभल पाते, नक्सली अंधाधुंध गोली चलाने लगे. इसी दौरान पहाड़ी पर चढ़ रहे सीआरपीएफ 193 बटालियन के जवान निर्मल घोष (30) के सिर में गोली लग गयी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.
साथी के शहीद के होने के बाद भी जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. दोनों तरफ से लगभग 200 राउंड फायरिंग हुई. दुर्गम पहाड़ी का लाभ उठा आकाश अपने दस्ते संग भागने में सफल रहा. फायरिंग के दौरान डालापानी और झांटीपहाड़ी के ग्रामीण सहम गये थे. ग्रामीणों ने कहा काफी देर तक पहाड़ से आवाज आती रही.
पहाड़ी से उतार कर केशवपुर पिकेट लाया गया शहीद का शव
घटना की सूचना पाकर ग्रामीण एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसपी अभियान प्रणवानंद झा, घाटशिला के एसडीपीओ राजेंद्र दुबे समेत कई थानेदार मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने शहीद जवान का शव पहाड़ी से उतरवाकर केशवपुर पिकेट भिजवाया. वहां से पार्थिव शरीर को एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर ले जाया गया.
नक्सलियों की खोज में पहाड़ पर चढ़े जवान
घटना के बाद जिला और सीआरपीएफ के जवान एमजीएम की बेको पंचायत से गालूडीह के बाघुडि़या पंचायत के सीमावर्ती गांवों के बीहड़ों की घेराबंदी कर पहाड़ों में घुसे हैं. दोपहर से एंटी नक्सल ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अपने साथ जवान रसद पानी लेकर गये हैं.
मुर्शिदाबाद का था जवान, पत्नी है गर्भवती
शहीद जवान निर्मल घोष बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांग थाना क्षेत्र के महुला गांव का रहने वाला था. जवान के चाचा कृतिबास घोष टाटा स्टील में नौकरी करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके भतीजे की एक साल पूर्व मामुनी घोष से शादी हुई थी. वह छह माह की गर्भवती है.
असीम मंडल उर्फ आकाश के दस्ते में शामिल नक्सली
हार्डकोर श्याम सिंकू, मदन महतो, सचिन उर्फ राम प्रसाद मार्डी, सागर सिंह उर्फ वीरेन, दीपा सरकार उर्फ बेला, प्रदीप महतो, समीर सोरेन, मंगल सिंह सरदार, वीरेन सिंह, मीना व अन्य.
खाने की तैयारी में थे नक्सली
मिली जानकारी के मुताबिक जिस समय सीआरपीएफ जवान पहाड़ पर चढ़ रहे थे. उस समय नक्सली खाना खाने की तैयारी में थे. साथ ही उसकी निगरानी में कुछ नक्सली तैनात थे. जैसे ही सीआरपीएफ जवानों को पहाड़ पर चढ़ते देखा, वैसे ही उन पर फायरिंग शुरू कर दी. खाने की तैयारी कर रहे अन्य नक्सलियों ने भी मोरचा संभाल लिया. इसके बाद नक्सली फायरिंग करते हुए भाग निकले. जब सुरक्षा बल के जवान पहाड़ पर चढ़े, तो नक्सलियों का स्थायी कैंप मिला. जहां बोरा बिछा हुआ था. साथ ही भात-दाल बना हुआ था. नक्सली खाना खाये बगैर भाग गये. नक्सलियों के पश्चिम बंगाल भाग जाने की आशंका है.
पुलिस व नक्सलियों के बीच पहाड़ी पर मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया. नक्सली पहाड़ी पर थे. इसका उन्हें फायदा मिला. दोनों ओर से करीब दो सौ राउंड फायरिंग हुई है. पुलिस लगातार माओवादियों की घेराबंदी में जुटी है. इस माह तीन काउंटर हुए हैं. पुलिस लगातार माओवादियों की पीछा कर रही है. उन्हें भागने का जगह नहीं मिल रहा है. असीम मंडल अपने 14-15 सदस्यों के साथ पहाड़ पर शरणागत है. जिसमें मदन महतो, श्याम सिंकू, सचिन समेत कई महिला सदस्य शामिल हैं. नक्सली ज्यादा दिनों तक भाग नहीं पायेंगे. या तो वे पकड़े जायेंगे या फिर मारे जायेंगे.
कुलदीप द्विवेदी, कोल्हान डीआइजी
सीआरपीएफ जवानों ने नक्सलियों को टारगेट कर गोलियां चलायीं. नक्सलियों को गोली लगी होगी, परंतु अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. पहाड़ पर पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. 24 जून को घाटशिला के पुनगोड़ा के पास भी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी.
अनूप बिरथरे, एसएसपी, पूर्वी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें