Advertisement
आइआरबी बहाली दौड़ में पांच बेहोश, एक की मौत
जमशेदपुर : आइआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) की शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान दौड़ में बुधवार को पांच अभ्यर्थी बेहोश हो गये. सभी को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान एक अभ्यर्थी की मौत हो गयी. राजकुमार बोकारो का निवासी था. तीन का इलाज एमजीएम में चल रहा है और एक अभ्यर्थी […]
जमशेदपुर : आइआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) की शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान दौड़ में बुधवार को पांच अभ्यर्थी बेहोश हो गये. सभी को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान एक अभ्यर्थी की मौत हो गयी. राजकुमार बोकारो का निवासी था. तीन का इलाज एमजीएम में चल रहा है और एक अभ्यर्थी को टीएमएच रेफर किया गया है. घटना की सूचना पर सिटी एसपी प्रभात कुमार ने जैप-6 पहुंचकर मामले की जानकारी ली. सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने शव का पंचनामा कर परिजनों को घटना की जानकारी दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आइआरबी-2 की शारीरिक जांच परीक्षा में सिदगोड़ा स्थित जैप-6 के परिसर में अभ्यर्थियों की दौड़ हो रही है. कुल 25 राउंड की दौड़ होनी थी. 24वें राउंड में छपरा के मिथुन सिंह, रांची के चंदन मुंडा, राहुल उपाध्याय, सत्यजीत निराला तथा बोकारो के राजकुमार साव बेहोश हो गये. बेहोशी की हालत में सभी को इलाज के लिए एमजीएम लाया गया. इनमें से राजकुमार को सांस लेने की तकलीफ होने के बाद उसे ऑक्सीजन लगाया गया. लगातार स्थिति बिगड़ने के कारण उसकी मौत हो गयी. मंगलवार को भी दम फूलने से दो अभ्यर्थी बेहोश हो गये थे. जिन्हें एमजीएम में भर्ती कराया गया था.
कुल दस किलोमीटर की दौड़ में 25 राउंड अभ्यर्थियों को दौड़ना था. राजकुमार ने 23 राउंड का दौड़ पूरा कर लिया था. वह 24वें राउंड में अचानक बेहोश होकर गिर गया. उससे पूर्व दो अभ्यर्थी 22वें और 23वें राउंड में बारी-बारी से गिर चुके थे. सभी को मैदान से निकाल कर टेंट में बिठाया गया था. इसके बाद सभी को इलाज के लिए एमजीएम भेजा गया.
दिल्ली में काम कर रहा था राजकुमार : राजकुमार के परिजनों ने बताया कि वह दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था. इस दौरान उसने आइआरबी की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था. लिखित परीक्षा में पास होने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने के लिए वह दिल्ली से जेनरल कोच में बैठकर दो-तीन साथियों के साथ जमशेदपुर आया था. परीक्षा देने के बाद वह फिर अपने काम पर दिल्ली लौट जाने वाला था.
सुबह छह बजे दौड़ में शामिल होने के लिए आये थे. पहले राउंड में सब कुछ ठीक था. लेकिन दौड़ के दौरान अचानक बेहोश हो गया. उसके बाद मुझे अस्पताल में ही होश आया. पेट में दर्द भी हो रहा था.
– सत्यजीत निराला, परीक्षार्थी .
परीक्षा स्थल पर बैठने और पानी की व्यवस्था थी. लेकिन गर्मी ज्यादा होने के कारण बेहोश होकर गिर गया. इस दौरान उल्टी भी हुई. इसके बाद मुझे एमजीएम अस्पताल लाया गया.
चंदन मुंडा, परीक्षार्थी .
स्ट्रेचर पर ही होता रहा एमजीएम में इलाज
एमजीएम अस्पताल में भर्ती होने के काफी देर तक राजकुमार स्ट्रेचर पर ही पड़ा रहा. ऑक्सीजन भी उसे स्ट्रेचर पर ही लगाया गया. बाद में उसकी स्थिति नाजुक होने पर उसे बेड मुहैया कराया गया. आरोप है कि ऑक्सीजन लगाने के बाद डॉक्टरों ने भी उसकी देखभाल नहीं की.
लू लगने व दम फूलने से हुई मौत :
एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि अभ्यर्थी के बेहोश होने का कारण लू लगना और दम फूलना है. ज्यादा दम फूलने व लू लगने से भी मौत हो जाती है. मौसम ज्यादा गर्म होने के कारण ऐसा होता है.
उठते सवाल
राजकुमार की स्थिति गंभीर होने के बाद भी उसे टीएमएच रेफर क्यों नहीं किया गया.
गंभीर अवस्था में होने के बाद भी स्ट्रेचर पर ही ऑक्सीजन लगाकर क्यों रखा गया
एमजीएम में भर्ती कराने के बाद वहां मरीजों की देखरेख के लिए पुलिसकर्मी की तैनाती क्यों नहीं हुई
जैप-6 में आइआरबी-2 की शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ के दौरान पांच परीक्षार्थी बेहोश होकर गिर गये. सभी अभ्यर्थियों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया था. एक को टीएमएच भी रेफर किया गया. इस क्रम में इलाज के दौरान राजकुमार साव की मौत हो गयी.
प्रभात कुमार , सिटी एसपी, जमशेदपुर .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement