17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपत्ति विवाद में मारपीट, गार्ड ने चलायी गोली, तीन गिरफ्तार

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित कुलदीप एंड संस ज्वैलर के कर्मचारी से बीच सड़क पर मकान विवाद को लेकर सोमवार को मारपीट हो गयी. मारपीट होते देख स्थानीय लोगों ने बात करने आये जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड निवासी रामगोपाल शर्मा, उसके भाई महावीर शर्मा की पिटाई कर दी. इस दौरान दुकान की सीढ़ियों पर खड़े गार्ड […]

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित कुलदीप एंड संस ज्वैलर के कर्मचारी से बीच सड़क पर मकान विवाद को लेकर सोमवार को मारपीट हो गयी. मारपीट होते देख स्थानीय लोगों ने बात करने आये जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड निवासी रामगोपाल शर्मा, उसके भाई महावीर शर्मा की पिटाई कर दी. इस दौरान दुकान की सीढ़ियों पर खड़े गार्ड ने बंदूक से दो राउंड फायरिंग भी की. एक गोली हवा में गयी, जबकि दूसरी गोली सड़क से गुजर रही एक कार की खिड़की का शीशा तोड़ते हुए निकल गयी.
घटना दिन में सवा बारह बजे की है. सूचना पाकर पहुंची बिष्टुपुर पुलिस ने दुकान के कर्मचारी मनोहर गोप, जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड निवासी राम गोपाल शर्मा, उसके भाई महावीर कुमार शर्मा तथा फायरिंग करने वाले बीआइएस कंपनी के गार्ड बजरंग सिंह उर्फ बजरंग शर्मा को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बंदूक को भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने शाम को पूूछताछ के बाद मनोहर गोप को छोड़ दिया.
वहीं, कार चालक के बयान पर गार्ड के खिलाफ गोली चलाने का मामला दर्ज किया गया है. मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस घटनास्थल के दुकानों से सीसीटीवी कैमरा की तस्वीर देखकर सच जानने का प्रयास कर रही है.
मेरे दादा के मकान पर रह रहे हैं : मनोहर. मनोहर ने पुलिस को बताया कि राम गोपाल शर्मा उनके भाई हैं. उनकी दादी से राम गोपाल शर्मा के पिता की दूसरी शादी हुई थी. दूसरी पत्नी से कोई संतान नहीं होने पर दादा-दादी ने उनके पिता खिरोद गोप को गोद लिया था. उनके दादा ने मकान रहने को 40 वर्ष पहले दिया था, जिसमें वह रह रहे हैं.
मनोहर ने बताया कि रविवार की शाम भी राम गोपाल शर्मा और अन्य भाइयों से मकान विवाद को लेकर सीपी टोला में मारपीट हुई थी. वह कुलदीप संस में पिछले 12 वर्ष से स्टॉक की देखभाल का काम करता है. सोमवार को दिन के सवा बारह बजे दुकान के गार्ड ने खबर दी कि कुछ लोग मिलने आये हैं और बाहर खड़े हैं. वह दुकान से बाहर निकला, तो फुटपाथ पर खड़े होकर राम गोपाल शर्मा, महावीर कुमार और एक अन्य भाई से मकान खाली करने के मुद्दे पर बातचीत हो रही थी. तभी रामगोपाल मारपीट करने लगे.
बंदूक का श्रीनगर से बना है लाइसेंस
बिष्टुपुर पुलिस को पूछताछ में गार्ड का काम करने वाले बजरंग शर्मा ने बताया कि बंदूक का लाइसेंस उनके पिता आरपी सिंह उर्फ आरपी शर्मा के नाम पर है. उनके पिता आर्मी से सेवानिवृत्त हैं. पिता के नाम का लाइसेंस लेकर वह कुलदीप संस में पिछले तीन माह से ड्यूटी कर रहा था. पुलिस लाइसेंस की जांच करके उसे रद्द करने के लिए लिखेगी.
आठ जुलाई को बागबेड़ा थाने में पहुंचा था मामला, सोमवार को दाेनों पक्षों में फिर मारपीट
जुगसलाई निवासी राम गोपाल शर्मा ने बताया कि उनके दादा कन्हैया लाल शर्मा के यहां खिरोद गोप काम करते थे. दादा ने खिरोद गोप को बागबेड़ा सीपी टोला में रहने को मकान दिया था. यह बात 40 वर्ष पुरानी है.
तब से खिरोद गोप अपने बेटे मनोहर गोप के साथ रहते हैं. पिछले कुछ माह पूर्व जब मनोहर गोप को घर खाली करने को कहा गया, तो वह मकान पर दावा करने लगा. आठ जुलाई की शाम को मकान खाली करने की बात कहने पर उनसे मनोहर ने मारपीट की. मामला बागबेड़ा थाना पहुंचा. थानेदार लक्ष्मण प्रसाद ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद मकान विवाद में एसडीओ कोर्ट में मुकदमा चलाने की सलाह दी.
सोमवार को सवा बारह बजे राम गोपाल शर्मा, महावीर शर्मा तथा एक अन्य भाई कुलदीप संस पहुंचे. वह लोग मनोहर को बाहर बुलाकर मकान खाली करने काे लेकर बातचीत कर रहे थे. इस बीच मनोहर ने मारपीट शुरू कर दी. वह उन्हें लुटेरा बताकर शोर मचाने लगा, तो लोगों ने भी पकड़कर उनकी पिटाई कर दी. इस दौरान कुलदीप संस के बाहर खड़े सुरक्षाकर्मी ने गोली चला दी.
मेम साहब को छोड़कर घर जा रहा था : चालक
कदमा केजर बंगला नंबर एक के आउट हाउस में रहने वाले राहुल राजहंस ने बताया कि वह सर्किट हाउस एरिया के रोड नंबर तीन में रहने वाले राजीव मुरारका के घर पर चालक है. वह कार पर साहब की बहू को बिष्टुपुर तलवार बिल्डिंग के पास कार्यालय में छोड़कर वापस घर जा रहा था. तभी सिग्नल के पास जाम में फंस गया.
वह धीरे-धीरे बढ़ रहा था कि अचानक पीछे की सीट की खिड़की से होकर गोली आर-पार हो गयी. कांच टूटने से उसके गाल में बायीं ओर चोट आयी. बिष्टुपुर थाना में चालक राहुल के बयान पर गार्ड न्यू ग्वाला बस्ती सोनारी निवासी बजरंग शर्मा के खिलाफ फायरिंग करने का मामला दर्ज कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें