Advertisement
गंदगी देख जतायी आपत्ति, बिना इलाज कराये ले गया पत्नी को
जमशेदपुर : खासमहल स्थित सदर अस्पताल में इलाज कराने आये लोगों ने शनिवार को हंगामा कर दिया. अस्पताल में तैनात होमगार्ड जवानों ने किसी तरह लोगों का शांत कराया.हंगामा को लेकर अस्पताल की सिस्टर इंचार्ज फीवे सुरीन ने परसुडीह थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें बताया गया है कि बागबेड़ा निवासी रूपेश कुमार अपनी […]
जमशेदपुर : खासमहल स्थित सदर अस्पताल में इलाज कराने आये लोगों ने शनिवार को हंगामा कर दिया. अस्पताल में तैनात होमगार्ड जवानों ने किसी तरह लोगों का शांत कराया.हंगामा को लेकर अस्पताल की सिस्टर इंचार्ज फीवे सुरीन ने परसुडीह थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें बताया गया है कि बागबेड़ा निवासी रूपेश कुमार अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल आया था.
पत्नी के शरीर में खून की कमी थी. वह उन्हें लेकर सीधे प्रसव कक्ष में घुस गया. बेड के पास पंखा नहीं रहने, बेड गंदा होने की बात कहकर बेड बदलने की मांग पर हंगामा शुरू कर दिया. स्टाफ नर्स व कर्मचारियों ने समझाने की कोशिश की, तो गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी देने लगा. हंगामा बढ़ने पर वह पत्नी को लेकर बिना इलाज कराये वापस लौट गया.
दो महीने में तीसरी बार हुआ हंगामा
सदर अस्पताल में शनिवार को दो माह में तीसरी बार हंगामा हुआ. डॉक्टरों ने सुरक्षा को लेकर कड़ी आपत्ति जतायी है. बार-बार अस्पताल में हंगामा को लेकर सिविल सर्जन व अन्य डॉक्टरों ने अस्पताल में सशस्त्र गार्ड देने की मांग की थी, जो अब तक पूरी नहीं हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement