आदित्यपुर. आरोपी बब्लू पूर्ति फरार, ससुर चरण पूर्ति गिरफ्तार
Advertisement
जमीन विवाद में चचेरे भाई ने गोली मारकर की हत्या
आदित्यपुर. आरोपी बब्लू पूर्ति फरार, ससुर चरण पूर्ति गिरफ्तार आदित्यपुर : आरआइटी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर (कुलुपटांगा) में शुक्रवार को जमीन विवाद में एक युवक ने अपने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना दिन के करीब पौने 12 बजे की है. मृतक दुर्गा पूर्ति (30) की बहन अर्चना पूर्ति के बयान […]
आदित्यपुर : आरआइटी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर (कुलुपटांगा) में शुक्रवार को जमीन विवाद में एक युवक ने अपने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना दिन के करीब पौने 12 बजे की है. मृतक दुर्गा पूर्ति (30) की बहन अर्चना पूर्ति के बयान पर चचेरे भाई बब्लू पूर्ति और उसके ससुर चरण पूर्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने चरण पूर्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार बब्लू पूर्ति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
घटना के संबंध में मिली थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि बनता नगर निवासी दुर्गा पूर्ति (30) अपने चचेरे भाई बब्लू पूर्ति के घर आया था. वह यहां की जमीन की मापी करने लगा.
इसको लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. दोनों के बीच हाथापायी हुई. इसके बाद बबलू पूर्ति ने अपने पास रखे पिस्तौल से दुर्गा पूर्ति को सिर में गोली मार दी. घायल अवस्था में वह भागता हुआ सड़क तक गया और गिर पड़ा. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस सड़क पर गिरे दुर्गा पूर्ति को उठाकर अस्पताल ले गयी जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटनास्थल से पुलिस ने प्वाइंट नाइन एमएम की गोली के चार खोखे बरामद किये.
घटनास्थल से सड़क तक खून के छींटे
युवक की हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो घटनास्थल से लेकर सड़क तक खून के छींटे बिखरे मिले. मृतक की चप्पल व जमीन मापने वाला टेप भी पड़ा हुआ था. घटना के समय बबलू पूर्ति की पत्नी रजनी पूर्ति घर के अंदर थी. उसने बताया कि वह सोयी हुई थी, इसलिए उसे कुछ पता नहीं चला.
चचेरे भाई के यहां जमीन मापी के लिए पहुंचा था बनता नगर निवासी दुर्गा पूर्ति
मापी के दौरान विवाद के बाद दोनों में हो गयी हाथापाई, बब्लू ने पिस्तौल से मारी गोली
घटनास्थल से प्वाइंट नाइन एमएम के चार खोखे बरामद
चार दिन पूर्व ही हुआ था जमीन का बंटवारा
मृतक दुर्गा पूर्ति व हत्यारोपी बबलू पूर्ति आपस में चचेरे भाई थे. दुर्गा अविवाहित था और कोई काम नहीं करता था, वहीं बब्लू टेम्पो चालक है. पुलिस के अनुसार चार दिन पहले दोनों के बीच जमीन का बंटवारा हुआ था. बस्ती के लोगों ने बताया कि दुर्गा पूर्ति के पिता रंजन पूर्ति के तीन भाई हैं. उनमें से एक भाई का पुत्र बब्लू पूर्ति है. दुर्गा पूर्ति का बनता नगर के अलावा कुलुपटांगा के बड़ा बस्ती में भी घर है. दूसरी ओर बबलू पूर्ति टेम्पो चालक है. उसका घर एक बड़े से अहाते के बीच है. सामने से चहारदीवारी व एक बड़ा गेट है. उसी जगह दुर्गा पूर्ति को उसने गोली मारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement