Advertisement
बागबेड़ा और कीताडीह की 13 बस्तियों में बिछेगी पाइपलाइन, रेलवे ने दी एनअोसी
जमशेदपुर : रेलवे ने बागबेड़ा-कीताडीह क्षेत्र में बसी 13 बस्तियों में पाइपलाइन बिछाने के लिए जिला प्रशासन को एनओसी दे दी है. रेलवे की अनापत्ति के बाद बागबेड़ा जलापूर्ति योजना में 23 किमी पाइप लाइन बिछाकर 85 सौ घरों को साफ पानी की आपूर्ति की जा सकेगी. उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री, सांसद, […]
जमशेदपुर : रेलवे ने बागबेड़ा-कीताडीह क्षेत्र में बसी 13 बस्तियों में पाइपलाइन बिछाने के लिए जिला प्रशासन को एनओसी दे दी है. रेलवे की अनापत्ति के बाद बागबेड़ा जलापूर्ति योजना में 23 किमी पाइप लाइन बिछाकर 85 सौ घरों को साफ पानी की आपूर्ति की जा सकेगी. उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के प्रयास के बाद रेलवे से एनओसी मिली है, इसके लिए उन्होंने स्वयं दो बार रेल जीएम को पत्र लिखा था.
लगभग 237 करोड़ की लागत वाली विश्व बैंक संपोषित नीर निर्मल परियोजना के अंतर्गत बागबेड़ा-छोटागोविंदपुर वृहद जलापूर्ति योजना का काम अप्रैल 2015 में शुरू हुआ था. इसमें बागबेड़ा में रेलवे जमीन पर बसी 13 बस्तियों में पाइपलाइन बिछाने में बड़ी बाधा रेलवे से एनअोसी की थी. इन बस्तियों में पानी पहुंचाने के लिए एनअोसी हेतु उपायुक्त से लेकर सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्य, पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से पहल की गयी. इसके लिए धरना-प्रदर्शन लेकर आंदोलन किये गये.
पिछले दिनों जिला परिषद सदस्य किशोर यादव के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने रांची जाकर मुख्यमंत्री रघुवर दास से एनअोसी दिलाने के लिए रेलवे जीएम से बात करने का अनुरोध किया था. मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से अंतत: रेलवे से एनअोसी मिली और बस्तियों में पानी पहुंचाने का रास्ता साफ हो सका.
13 बस्ती के लोगों को मिलेगा लाभ : दिनेश कुमार
भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि पाइप लाइन बिछाने के लिए रेलवे से एनअोसी मिलने से बागबेड़ा क्षेत्र की 13 बस्तियों के लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रयास रंग लाया है, इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक मेनका सरदार एवं उपायुक्त समेत अन्य लोगों का प्रयास सफल रहा. स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के नाते सांसद, विधायक मेनका सरदार ने लगातार रेल मंत्रालय तथा मुख्यमंत्री से वार्ता कर रेलवे से अनापत्ति दिलाने में सफलता पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement