Advertisement
दीवार गिरने से घंटों बंद रही बिजली
जमशेदपुर : बुधवार की रात साढ़े आठ बजे आंधी व बारिश के दौरान आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज तीन स्थित यूनियन फीडर की चाहरदीवारी गिरने से 33 केवीए हाइटेंशन का पोल गिर गया. इस कारण आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में ब्लैक आउट हो गया. विभाग के इइ एसपी सिंह ने बताया कि रात में घंटों पेट्रोलिंग के […]
जमशेदपुर : बुधवार की रात साढ़े आठ बजे आंधी व बारिश के दौरान आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज तीन स्थित यूनियन फीडर की चाहरदीवारी गिरने से 33 केवीए हाइटेंशन का पोल गिर गया. इस कारण आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में ब्लैक आउट हो गया. विभाग के इइ एसपी सिंह ने बताया कि रात में घंटों पेट्रोलिंग के बाद फॉल्ट का पता लगा.
गुरुवार सुबह को फॉल्ट दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल की गयी.
हाइटेंशन तारों के लिपटने से बिजली ठप : तेज आंधी और बारिश के दौरान बुधवार रात साढ़े नौ बजे बारीडीह फीडर में 11 केवी हाइटेंशन के दो तार आपस में लिपट गये. इससे बारीडीह फीडर में घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही. पेट्रोलिंग करने के बाद फॉल्ट का पता लगा, फिर तार अलग करने के बाद देर रात बिजली आपूर्ति बहाल की गयी.
आज चार घंटा बंद रहेगी बिजली : सब स्टेशन नंबर एक के एनआइटी फीडर की बिजली शुक्रवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी. इस दौरान लाइन की मरम्मत व टहनी काटने का काम किया जायेगा. इससे औद्योगिक क्षेत्र के फेज एक,दो व तीन की बिजली बंद रहेगी. उक्त जानकारी एसडीओ अमित कच्छप व जेइ देवनंदन राम ने दी.
जुगसलाई : 20 का कनेक्शन कटा
जमशेदपुर : गुरुवार को जुगसलाई निवासी महेंद्र अग्रवाल समेत जुगसलाई सब डिवीजन में कुल 20 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिये गये. सभी 20 बकायेदारों को 25 हजार रुपये से ज्यादा बिजली बिल बकाया था. इसमें महेंद्र अग्रवाल पर 2.39 लाख रुपये बिजली बिल बकाया था. इधर, जुगसलाई सब डिवीजन के विद्युत एसडीओ इमरान मुतर्जा के मुताबिक महेंद्र अग्रवाल पिछले छह माह से ज्यादा वक्त से बिजली बिल जमा नहीं कर रहे थे, अंतत: गुरुवार को बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement