17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 जून तक मॉनसून दे सकता है दस्तक

जमशेदपुर: आगामी 15 जून तक शहर में मॉनसून के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है. हालांकि पिछले दो दिनों से हो रही बारिश का कारण बंगाल की खाड़ी में बना दबाव बताया जा रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 15 से लेकर 17 जून के बीच मॉनसून आ सकता है. मॉनसून […]

जमशेदपुर: आगामी 15 जून तक शहर में मॉनसून के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है. हालांकि पिछले दो दिनों से हो रही बारिश का कारण बंगाल की खाड़ी में बना दबाव बताया जा रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 15 से लेकर 17 जून के बीच मॉनसून आ सकता है.

मॉनसून की संभावनाओं को देखते हुए जिला कृषि विभाग ने इस बार भी जिले में 1.10 लाख हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य रखा है, इसके लिए निबंधित किसानों को पंचायत स्तर पर जागरूक किया जायेगा. जिला कृषि विभाग ने कृषकों से फिलहाल हो रहे बारिश से खेतों में किसी प्रकार की बीज नहीं डालने की अपील की है.

विभाग के मुताबिक अभी फॉल्स मानसून है, इस कारण किसानों को बीज नहीं डालना चाहिए. अभी केवल किसान बुवाई कर खेत तैयार करें. 8-10 जून तक रेगुलर मानसून आने पर ही खेतों में बीज डालें, ताकि खेतों में अच्छी पैदावार हो सके. मक्का के लए 7400 हेक्टेयर, दलहन और तेलहन के लिए 1200 हेक्टेयर खेती के लिए भूमि तैयार की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें