Advertisement
केयू के एक्जाम कंट्रोलर ने किया निरीक्षण ग्रेजुएट कॉलेज से नकलची छात्रा पकड़ी गयी
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों में स्नातक पार्ट टू की परीक्षा का विवि स्तर से सोमवार को अौचक निरीक्षण किया गया. विवि के एग्जाम कंट्रोलर डॉ पीके पाणी ने शहर के तीन कॉलेजों का अौचक निरीक्षण किया. सबसे पहले वे ग्रेजुएट कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने अलग-अलग कमरों का अौचक निरीक्षण किया. एक बेंच […]
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों में स्नातक पार्ट टू की परीक्षा का विवि स्तर से सोमवार को अौचक निरीक्षण किया गया. विवि के एग्जाम कंट्रोलर डॉ पीके पाणी ने शहर के तीन कॉलेजों का अौचक निरीक्षण किया.
सबसे पहले वे ग्रेजुएट कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने अलग-अलग कमरों का अौचक निरीक्षण किया. एक बेंच पर अधिकतम दो छात्राअों को बैठाने का निर्देश दिया. ग्रेजुएट कॉलेज में निरीक्षण के दौरान उन्होंने कदाचार करते एक छात्रा को पकड़ा, जिसके बाद उसे निष्कासित कर दिया गया. यहां से निकल कर वे गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज पहुंचे और वहां भी परीक्षा की स्थिति का जायजा लिया.
एबीएम में शांतिपूर्वक तरीके से परीक्षा होती दिखी. कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न करवाने में तत्पर दिखे. यहां से निकल कर डॉ पाणी मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज गये. वहां भी परीक्षा नियमानुसार सही प्रकार से संचालित होते पाया गया. डॉ पाणी ने कहा कि परीक्षा कदाचार मुक्त हो, यह सुनिश्चित करने की प्रथम जिम्मेवारी कॉलेज प्रशासन की है. उन्होंने सभी ने इस दिशा में प्रयास करने का आह्वान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement