Advertisement
पांच हजार घर अंधेरे में डूबे, दो पोल दो टेंपो पर गिरे, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त
जमशेदपुर : सोनारी में कार्मेल स्कूल के पीछे शनिवार देर रात पेड़ की डाल गिरने के कारण 11 हजार वोल्ट का तार टूट गया जिससे क्षेत्र के करीब पांच हजार घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. पोल गिरने से दो टेंपो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. बताया जाता है कि स्कूल के पीछे […]
जमशेदपुर : सोनारी में कार्मेल स्कूल के पीछे शनिवार देर रात पेड़ की डाल गिरने के कारण 11 हजार वोल्ट का तार टूट गया जिससे क्षेत्र के करीब पांच हजार घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. पोल गिरने से दो टेंपो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं.
बताया जाता है कि स्कूल के पीछे स्थित बजरंगबली मंदिर के पास स्थित पीपल पेड़ की एक डाल बिजली के तार पर गिर गयी, जिससे बिजली के चार पोल टूट गये. इनमें दो पोल टूटकर दो अलग-अलग टेंपो पर गिरे जिससे टेंपो भी क्षतिग्रस्त हो गये. पेड़ की डाल गिरने से मंदिर का छज्जा भी टूट गया.
वहीं, बिजली के तार टूटने से दास बस्ती, महतो बस्ती, ग्वाला बस्ती, कागलनगर, पंचवटी नगर, कुंज नगर, पीएनबी कॉलोनी, टिल्लू भट्टा सहित लगभग पांच हजार घरों में अंधेरा छा गया. उसके बाद इसकी जानकारी बस्ती के लोगों ने बिजली विभाग को दी. विभाग ने सप्लाइ रोककर मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है.
सड़कों पर उतर आये लोग
बिजली कटने के बाद लोग सड़क पर उतर आये. भवेश सिंह, राम जनम सिंह, रामेश्वर दास, जेएमएम नेता गोपाल महतो, पिंटू रजक, रॉकी सिंह, कमल सिंह आदि लोग देर रात विद्युत विभाग के कर्मियों का सहयोग कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement