जमशेदपुर : शुक्रवार की देर नाइट बाइक पर सवार कुछ युवकों ने शहर में जमकर उत्पात मचाया. हरवे हथियार से लैश बाइक पर चल रहे युवकों ने सबसे पहले स्टेशन के पास कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक के निवासी रवि चौधरी पर जानलेवा हमला किया. इस घटना के ठीक एक घंटे बाद यानी रात 11 बजे बाइकर्स ने बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती पंजाबी लाइन में खड़े होकर बातचीत कर रहे दो दोस्त बिल्टू सिंह और मो जावेद पर लाठी, बेसबैट व रॉड से हमला किया. दोनों ने जानकारी पुलिस को दी.
तीनों घायलों को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है. तीनों के सिर में गंभीर चोट है. बर्मामाइंस से घायल अस्पताल पहुंचे युवकों ने बताया कि 10-15 बाइक पर सवार युवक पहुंचे और बिना किसी कारण के जानलेवा हमला कर दिया. उधर, रवि ने बताया कि वह स्टेशन से बाइक से घर जा रहा था. स्टेशन चौक के पास युवकों की बाइक से उसकी बाइक टकरा गयी. इसके बाद युवकों ने घेरकर उसे पीट दिया. घटना के बाद बर्मामाइंस पुलिस युवकों की तलाश में जुट गयी है.