प्रयोग सफल होने के बाद राज्य के हर हाइ-वे पर स्ट्रीट लाइट लगाने की है योजना
Advertisement
स्ट्रीट लाइट से जगमगायेगा एनएच
प्रयोग सफल होने के बाद राज्य के हर हाइ-वे पर स्ट्रीट लाइट लगाने की है योजना जमशेदपुर : एनएच 33 में रांची से तमाड़ तक तथा जमशेदपुर के पारडीह से चांडिल तक स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी. कॉरपोरेट घरानों के सहयोग से दोनों स्थानों पर लाइट लगाने का प्रयोग अगर सफल रहा तो राज्य के सभी […]
जमशेदपुर : एनएच 33 में रांची से तमाड़ तक तथा जमशेदपुर के पारडीह से चांडिल तक स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी. कॉरपोरेट घरानों के सहयोग से दोनों स्थानों पर लाइट लगाने का प्रयोग अगर सफल रहा तो राज्य के सभी एनएच पर लाइट लगायी जायेगी. ऊर्जा विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने जमशेदपुर में पत्रकारों से बातचीत में योजना का खुलासा किया.
डॉ कुलकर्णी ने कहा कि स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए कॉरपोरेट घरानों को प्राकलन दे दिया गया है तथा टाटा स्टील से भी बात हुई है. फंड मिलने के बाद इस पर काम शुरू कर दिया जायेगा. तय प्राकलन के अनुसार 200 मीटर की दूरी पर पोल लगाने पर प्रति किमी 3.19 लाख रुपये अौर 150 मीटर की दूरी पर लगाने पर प्रति किमी 3.87 लाख रुपये खर्च आयेंगे. डॉ कुलकर्णी ने कहा कि सीएसआर गतिविधियों के लिए कॉरपोरेट को फंड देना बाध्यकारी है तथा सरकार ने कुछ प्राथमिकता तय की है जिसके तहत जलापूर्ति की योजनाएं की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement