जमशेदपुर : शहर में डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. गोलमुरी के बाद अब सोनारी व कदमा में भी शुक्रवार को डेंगू के मरीज मिले. शहर में इस साल अभी तक तीन डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
Advertisement
सोनारी-कदमा में मिले डेंगू के मरीज
जमशेदपुर : शहर में डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. गोलमुरी के बाद अब सोनारी व कदमा में भी शुक्रवार को डेंगू के मरीज मिले. शहर में इस साल अभी तक तीन डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जिला सर्विलेंस विभाग ने टेल्काे से एक जापानी इंसेफ्लाइटिस व टीएमएच से तीन […]
जिला सर्विलेंस विभाग ने टेल्काे से एक जापानी इंसेफ्लाइटिस व टीएमएच से तीन डेंगू के संदिग्ध मरीजों की रक्त जांच के लिए एमजीएम कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजा था, जहां जांच में कदमा के 15 वर्षीय युवक व सोनारी की 18 वर्षीय युवती में डेंगू की पुष्टि हुई.
पिछले साल कदमा और टेल्को से मिले थे सबसे ज्यादा मरीज. पिछले साल कदमा, सोनारी, बिरसानगर, टेल्को, भुइयांडीह, मानगो में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज मिले थे. उस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर सर्च अभियान भी चलाया गया था. वहीं पिछले साल डेंगू से लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी. लेकिन जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि सिर्फ चार लोगों की मौत हुई थी.
स्वास्थ्य विभाग व जुस्को द्वारा तीन महीने से लगातार सभी जगहों पर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही लोगों के बीच डेंगू को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके बाद भी शहर में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, तो यह चिंता का विषय है. इसको लेकर सोमवार को जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक होने वाली है. उसके बाद आगे की रणनीति बनायी जायेगी.
डॉ साहिर पाल, जिला सर्विलेंस पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement