जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को एकदिवसीय दौरे पर शहर पहुंचे. लगभग दो घंटे तक शहर में रहने के बाद वह वापस रांची लौट गये. इस दौरान मुख्यमंत्री ने चार वर-वधुओं को अशीष दिया. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सीएम सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे.
Advertisement
मुख्यमंत्री शहर पहुंचे, चार वर-वधू को आशीर्वाद देकर वापस रांची लौटे
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को एकदिवसीय दौरे पर शहर पहुंचे. लगभग दो घंटे तक शहर में रहने के बाद वह वापस रांची लौट गये. इस दौरान मुख्यमंत्री ने चार वर-वधुओं को अशीष दिया. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सीएम सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे. उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप बिरथरे और सिटी एसपी प्रभात कुमार […]
उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप बिरथरे और सिटी एसपी प्रभात कुमार ने उनकी अगवानी की. पुलिस की गारद सलामी के बाद सीएम सीधे टेल्को नीलडीह पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ता के पुत्र व वधू को आशीर्वाद दिया. यहां से सीएम एग्रिको स्थित आवास आये. आधा घंटा रुकने के बाद मुख्यमंत्री मानगो गुरुद्वारा बस्ती निवासी भाजपा नेता विकास सिंह के आवास पर गये.
विकास सिंह के भाई की शादी तीन दिन पूर्व हुई थी. यहां वर-वधू को आशीष देकर सीएम डीएसपी केएन मिश्रा के आवास गये. वहां भी बेटे और उनकी बहू को आशीष दिया. इसके बाद सीएम सोनारी एफ रोड स्थित भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह के आवास पर गये. वहां से एयरपोर्ट पहुंचे और फिर रांची रवाना हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement