18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी नेताओं के सवालाें का जवाब दें सीएम : कुणाल

जमशेदपुर : झामुमाे के केंद्रीय प्रवक्ता सह बहरागाेड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से अपील की है कि वह अर्जुन मुंडा आैर कड़िया मुंडा द्वारा सरकार की कार्यशैली पर उठाये गये सवालाें का जवाब दें. अर्जुन मुंडा आैर कड़िया मुंडा का कद देश के प्रमुख आदिवासी नेताआें में अग्रणी है. दाेनाें नेता […]

जमशेदपुर : झामुमाे के केंद्रीय प्रवक्ता सह बहरागाेड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से अपील की है कि वह अर्जुन मुंडा आैर कड़िया मुंडा द्वारा सरकार की कार्यशैली पर उठाये गये सवालाें का जवाब दें. अर्जुन मुंडा आैर कड़िया मुंडा का कद देश के प्रमुख आदिवासी नेताआें में अग्रणी है. दाेनाें नेता भाजपा-सरकार की पाेल खाेल रहे हैं, मुख्यमंत्री पहले इन्हें विश्वास में ले इसके बाद जनता काे गुमराह करें. भूमि अधिग्रहण बिल काे सरकार यदि वापस नहीं लेती है ताे मॉनसून सत्र में विपक्ष से किसी तरह की उम्मीद सरकार नहीं रखे. कड़िया मुंडा ने पत्थलगड़ी, सीएनटी, भूमि अधिग्रहण बिल आैर खूंटी विवाद को लेकर सरकार के निर्णयों पर सवाल खड़ा किया है,

जिसके समर्थन में विधायक कुणाल षाड़ंगी ने शुक्रवार काे निर्मल गेस्ट हाउस में संवाददाता सम्मेलन का आयाेजन कर सरकार से जवाब मांगा.

विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि कड़िया मुंडा आैर अर्जुन मुंडा द्वारा सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाना यह दर्शाता है कि सरकार विश्वास खाे चुकी है. इस सरकार काे तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. राष्ट्रपति काे गुमराह कर भूमि संशाेधन बिल काे पारित करवा लिया गया. कुणाल षाडंगी ने कहा कि कड़िया मुंडा ने कहा है कि पत्थलगड़ी सामाजिक व्यवस्था है, इसे नाकारा नहीं जा सकता है. पत्थलगड़ी जैसी घटनाएं साबित करती हैं कि लाेगाें का सरकार-सिस्टम से भराेसा पूरी तरह से उठ गया है.
भूमि अधिग्रहण बिल सरकार पूंजीपतियाें काे दवाब में ला रही है. जब सरकार ने 12 हजार स्कूल बंद कर दिये ताे उनका उपयाेग विकास के लिए क्याें नहीं किया जा रहा है. कुणाल ने स्विस बैंकाें में 50 प्रतिशत काला धन के बढ़ जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की साख पर भी सवाल खड़ा किया. संवाददाता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन, शेख बदरुद्दीन, प्रमाेद लाल, गाेपाल महताे, गुरमीत सिंह गिल, प्रीतम हेंब्रम, बाबू मान सिंह बेसरा आदि भी माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें