18 मकान हटाने का फरमान
Advertisement
ट्रायल में दो पहिया वाहनों का आवागमन शुरू
18 मकान हटाने का फरमान आदित्यपुर : शहर में नया सिवरेज सिस्टम विकसित करने के लिए 255 करोड़ की योजना के आड़े अतिक्रमण आ गया है. यही कारण है कि 30 माह की उक्त योजना में छह माह बीत जाने पर भी कार्य की प्रगति धरातल पर नहीं दिख रही. सिवरेज सिस्टम के लिए बनने […]
आदित्यपुर : शहर में नया सिवरेज सिस्टम विकसित करने के लिए 255 करोड़ की योजना के आड़े अतिक्रमण आ गया है. यही कारण है कि 30 माह की उक्त योजना में छह माह बीत जाने पर भी कार्य की प्रगति धरातल पर नहीं दिख रही. सिवरेज सिस्टम के लिए बनने वाले चार सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में से एक एसटीपी टू के लिए सालडीह में नदी किनारे चार एकड़ जमीन चिह्नित है. यहां 20 एमएलडी क्षमता का सबसे बड़ा प्लांट बनाया जाना है. प्लांट के लिए चिह्नित जमीन पर करीब 18 घर हैं. उन्हें हटने के लिए नोटिस दी गयी है. आदित्यपुर नगर निगम के सिटी मिशन मैनेजर अजय कुमार ने बताया कि एसटीपी वन सापड़ा में बन रहा है. इसकी चहारदीवारी का काम लगभग पूरा हो गया है अब इसके बुनियाद का काम शुरू होगा. एसटीपी थ्री राधास्वामी आश्रम के पास होगा और एसटीपी फोर बड़ा गम्हरिया में बनेगा. इनकी चहारदीवारी का काम शीघ्र शुरू होगा.
योजना की कार्य प्रगति की हुई समीक्षा : सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व अम्रुत योजना के तहत पार्क निर्माण की कार्य प्रगति की शुक्रवार को समीक्षा की गयी. इसके लिए सुडा के प्रतिनिधि सुजीत भारती ने सभी कार्य स्थलों का निरीक्षण किया. उनके साथ जुइडको के कुणाल सिंह, संवेदक सापुरजी-पालोमजी के प्रतिनिधि व नगर निगम के सिटी मिशन मैनेजर अजय कुमार शामिल थे.
कांटा मैदान पार्क का उद्घाटन अगले माह : सिटी मिशन मैनेजर श्री कुमार ने बताया कि शहर में अम्रुत योजना के तहत विभिन्न वित्तीय वर्ष में पारित पांच पार्क बनने वाले हैं. इनमें से कांटा मैदान पार्क का काम लगभग पूरा हो गया है. संभावना है कि इसका उद्घाटन अगले माह कर पार्क को आम जनता के लिए खोल दिया जाये. जनता रो हाउस व एमआइजी में बनने वाले पार्क के लिए भी टेंडर हो चुका है. प्रभात पार्क व डब्ल्यू टाइप में भी पार्क का काम शीघ्र शुरू होगा व छह माह में बनकर तैयार हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement