Advertisement
पुलिस 2200 दिन में कोर्ट काे नहीं बता पायी कि क्या-क्या जेवर बरामद किये
जमशेदपुर : ह्यूम पाइप में रहने वाले व्यापारी सुनील अग्रवाल को सीतारामडेरा पुलिस ने एक रिपोर्ट के लिए पिछले छह साल में हजारों चक्कर लगवा दिये, लेकिन रिपोर्ट नहीं मिली. पुलिस से परेशान सुनील अग्रवाल ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया. कोर्ट ने भी थाने से रिपोर्ट मांगी, लेकिन पुलिस ने वहां भी रिपोर्ट नहीं […]
जमशेदपुर : ह्यूम पाइप में रहने वाले व्यापारी सुनील अग्रवाल को सीतारामडेरा पुलिस ने एक रिपोर्ट के लिए पिछले छह साल में हजारों चक्कर लगवा दिये, लेकिन रिपोर्ट नहीं मिली. पुलिस से परेशान सुनील अग्रवाल ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया. कोर्ट ने भी थाने से रिपोर्ट मांगी, लेकिन पुलिस ने वहां भी रिपोर्ट नहीं सौंपी.
मालूम हो कि सात जून 2012 की रात चोरों ने सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के निर्मल नगर ए ब्लॉक में रहने वाले सुनील अग्रवाल के परिवार को बेहोश कर जेवरात तथा 35 हजार नकदी समेत आठ लाख से अधिक की चोरी कर ली थी. पुलिस ने कुछ दिन बाद ही चोरी के सामानों को ओड़िशा के रायरंगपुर से बरामद किया था, लेकिन अभी तक सुनील काे गहने नहीं मिल पाये. सुनील अग्रवाल के अधिवक्ता कैलाश अग्रवाल ने बताया कि गहने बरामद होने के बाद कोर्ट में गहनों को रिलीज करने के लिए अर्जी दी गयी.
कोर्ट ने थाने से रिपोर्ट मांगी कि चोरी गहनों और बरामद गहनों की संख्या कितनी और क्या-क्या है. लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं सौंपी. कोर्ट ने दस से ज्यादा बार रिमाइंडर दिया गया.अब तक नहीं मिला गहना : सुनील अग्रवाल. गहना बरामद होने के छह साल बाद भी जेवर पुलिस के पास है. हम थाना और कोर्ट के चक्कर लगाकर थक चुके हैं. जिस वक्त घटना हुई थी, उस वक्त सीतरामडेरा थाना के प्रभारी इंदू भूषण ओझा थे.
गहना बरामद होने के बाद उनसे कई बार उसे रिलीज करने की बात कही, लेकिन वह बार-बार कोई न कोई कारण बता कर टाल मटोल करते रहे. इसके बाद उनका तबादला हो गया. जब भी वे सीतारामडेरा थाने में जा कर इस संबंध में बात करते है, तो कहा जाता है कि इंदू भूषण ओझा ने अब तक मालखाना का चार्ज नहीं दिया है. जिस कारण से वह इस संबंध में कुछ बता नहीं सकते.
यह जेवर हुए थे चोरी: सोने की अंगूठी- 11, चेन – 8, कंगन – 4, बाली- 6, गले का सेट – 2, चांदी का सिक्का – 40 पीस, चांदी के पायल – 8 पीस, नकद – 35 हजार रुपये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement