Advertisement
नहीं बुलाये गये प्रोग्राम पदाधिकारी, हुए नाराज
जमशेदपुर : सदर अस्पताल में मंगलवार को एड्स जांच केंद्र शुरू हो गया. केंद्र का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह व सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. जांच केंद्र उद्घाटन के अवसर पर प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ एके लाल को नहीं बुलाया गया. इससे नाराज डॉ एके लाल ने विभाग […]
जमशेदपुर : सदर अस्पताल में मंगलवार को एड्स जांच केंद्र शुरू हो गया. केंद्र का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह व सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. जांच केंद्र उद्घाटन के अवसर पर प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ एके लाल को नहीं बुलाया गया.
इससे नाराज डॉ एके लाल ने विभाग के डायरेक्टर इन चीफ को पत्र लिखकर नाराजगी जतायी है.
इसकी प्रति उपायुक्त, स्वास्थ्य सचिव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक, झारखंड परियोजना निदेशक को भेजी गयी है. डॉ लाल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को लिखे पत्र में बताया है कि मेरे विभाग से संबंधित केंद्र खोला जाता है मुझे ही जानकारी नहीं दी जाती है. ऐसी स्थिति में उन्हें कार्य कार्य करना है इसके लिए उन्होंने दिशा-निर्देश मांगा है. दिलचस्प है कि जांच केंद्र शुरू होने की जानकारी अस्पताल के कई डॉक्टरों को नहीं थी. वहीं सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि जांच केंद्र के कक्ष चयन के दौरान डॉ लाल स्वयं मौजूद थे हालांकि जानकारी होने के बावजूद उद्घाटन के दिन वह नहीं आये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement