Advertisement
कुर्बानी के मद में 360 रुपये आैर करने हाेंगे जमा
जमशेदपुर : हज यात्रा 2018 पर जानेवाले आजमीन ए हज काे कुर्बानी के मद में 360 रुपये आैर जमा कराने हाेंगे. पूर्व में आजमीन ए हज द्वारा आठ हजार रुपये जमा कराये जा चुके हैं, यह राशि उससे अतिरिक्त है. सेंट्रल हज कमेटी अॉफ इंडिया ने झारखंड राज्य हज समिति काे उक्ताशय संबंधी सूचना प्रेषित […]
जमशेदपुर : हज यात्रा 2018 पर जानेवाले आजमीन ए हज काे कुर्बानी के मद में 360 रुपये आैर जमा कराने हाेंगे. पूर्व में आजमीन ए हज द्वारा आठ हजार रुपये जमा कराये जा चुके हैं, यह राशि उससे अतिरिक्त है. सेंट्रल हज कमेटी अॉफ इंडिया ने झारखंड राज्य हज समिति काे उक्ताशय संबंधी सूचना प्रेषित की है, जिसके बाद सभी जिलाें में हाजियाें की खिदमात कर रही समितियाें काे इसकी सूचना भेज कर जल्द पैसा जमा करने की अपील की गयी है.
साकची जामा मस्जिद हज कमेटी ने इस निर्देश का पालन करते हुए साै से अधिक आजमीन ए हज काे पेयिंग स्लिप बनाकर प्रदान की. वहीं साकची जामा मस्जिद में रविवार काे राज्य हज समिति द्वारा हज तरबियती कैंप का आयाेजन किया गया. साकची हज कार्यालय में आयाेजित कैंप में पुरुष आैर महिला समेत 260 से अधिक लाेग माैजूद थे. आयाेजन की शुरुआत तिलावत ए कलाम पाक से अतहर गजाली ने की. इसके बाद उमरा का बयान आैर एहराम (अमली मश्क) पहनने का तरीका डेमाे कर उन्हाेंने बताया.
साकची आम बागान मस्जिद के इमाम जैनुल आबदीन ने हज के पांच दिनाें के बारे में विस्तार से जानकारी दी. धतकीडीह मस्जिद के इमाम मुफ्ती अमीरुल हसन ने मदीना मनुव्वरा के सफर के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की. तरबियती कैंप में हाजी शकील, हाजी जमाल, हाजी इकबाल, सलीम, कमाल आदि माैजूद थे. वहीं साकची जामा मस्जिद हज कमेटी द्वारा 28 जून काे कपाली अलबेला गार्डेन स्थित हामीद सईद मस्जिद में तरबियती कैंप का आयाेजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement