19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

503 राउंड फायरिंग, बच निकला आकाश, डेटोनटर, यूबीजीएल, पिस्टल समेत कई हथियार जब्त

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के पुनगोड़ा और भादुआ के बीच स्थित जंगल में शनिवार देर रात नक्सली असीम मंडल उर्फ आकाश उर्फ राकेश जी के दस्ते से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. दोनों तरफ से 503 राउंड फायरिंग हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली बारी-बारी से तीन विस्फोट कर अपना हथियार छोड़ मुठभेड़ […]

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के पुनगोड़ा और भादुआ के बीच स्थित जंगल में शनिवार देर रात नक्सली असीम मंडल उर्फ आकाश उर्फ राकेश जी के दस्ते से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. दोनों तरफ से 503 राउंड फायरिंग हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली बारी-बारी से तीन विस्फोट कर अपना हथियार छोड़ मुठभेड़ स्थल से भाग गये.
भाकपा माओवादी के बंगाल स्टेट कमेटी का सचिव व एक करोड़ का इनामी आकाश एक बार फिर बच निकला. लगभग दो घंटे के बाद मुठभेड़ थमने पर पुलिस ने जंगल में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुनगोड़ा जंगल से पुलिस ने नक्सलियों की विस्फोटक सामग्री व कई हथियारों को जब्त किये हैं. मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मुठभेड़ में पूर्वी सिंहभूम के अभियान एसपी प्रणवानंद झा, कोबरा बटालियन 207 के सहायक कमांडेंट अंकुश चौहान, जमशेदपुर के डीएसपी राजीव कुमार, कुलदीप कुमार समेत जिला बल और कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे.
13-14 साथियों संग जंगल में छुपा था आकाश : जानकारी के अनुसार, 23 जून की शाम करीब साढ़े चार बजे से पुलिस घाटशिला थाना क्षेत्र के युक्तिडीह, भादुआ, पुनगोड़ा, चेकाम आदि गांवों में माओवादियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला रही थी. इस दौरान 9.15 बजे पुनगोड़ा और भादुआ गांव के बीच पुलिस का नक्सलियों से सामना हो गया. पुलिस को नजदीक आता देख नक्सलियों ने जवानों को टारगेट कर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. रात 11 बजे तक रुक-रुककर फायरिंग होती रही. नक्सलियों की ओर से करीब 300 राउंड तथा पुलिस की ओर से 203 राउंड फायरिंग हुई. इसके बाद अंधेरे का लाभ उठाते हुए आकाश अपने 13-14 साथियों संग भागने में सफल रहा.
ये हुए बरामद : पावर जेल-1, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर-10, फ्यूज वायर-10 मी., 9 एमएम की पिस्टल-1, मैंगजीन-2, 9 एमएम के जिंदा कारतूस: 6 चक्र, एकेएम खोखा: 11, एसएलआर खोखा: 5, इंसास खोका: 3 जरकिन:6, पायरा बम:2, यूबीजीएल- 4.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें