Advertisement
शोभायात्रा से दिया सामाजिक संदेश
जमशेदपुर : माहेश्वरी समाज के तत्वावधान में जुगसलाई माहेश्वरी मंडल में आयोजित माहेश्वरी उत्पत्ति दिवस व महेश नवमी पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हुआ. अंतिम दिन कार्यक्रम का शुभारंभ शोभायात्रा से हुआ. माहेश्वरी मंडल जुगसलाई से निकली शोभा यात्रा निकली. रथ पर शिव- पार्वती के संग एक ही तरह के वस्त्र […]
जमशेदपुर : माहेश्वरी समाज के तत्वावधान में जुगसलाई माहेश्वरी मंडल में आयोजित माहेश्वरी उत्पत्ति दिवस व महेश नवमी पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हुआ. अंतिम दिन कार्यक्रम का शुभारंभ शोभायात्रा से हुआ. माहेश्वरी मंडल जुगसलाई से निकली शोभा यात्रा निकली. रथ पर शिव- पार्वती के संग एक ही तरह के वस्त्र में सजे-धजे माहेश्वरी समाज की महिलाएं एवं पुरुष शोभा यात्रा में शामिल हुए.
इस दौरान हाथों में तख्ती थामे लोगों ने पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओं, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया.शोभा यात्रा टाटानगर गौशाला पहुंची जहां लोगों ने गौ सेवा करते हुए गौ माता को गुड़, सब्जी, चोकर, खिलाया. करीब 350 से अधिक लोग इस शोभा यात्रा में शामिल हुए. पुन: माहेश्वरी मंडल लौट कर लोगों ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया साथ ही महिलाओं ने सेवा शिविर लगा कर राहगीरों के बीच चना, गुड़, एवं ठंड पानी का मीठा शरबत बांटा गया.
महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष संतोष धूत ने बताया की आज के दिन पूरे भारतवर्ष में बसे माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने शरबत बांटा है. कार्यक्रम के अंत में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा. जिसके बाद सभी ने सामूहिक सहभोज का आनंद उठाया.
घुमर डांस पर थिरके लोग
शाम के समय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने धार्मिक पात्र के वेश में अपनी प्रस्तुति दी.कोमल पढ़वाल ने घुमर डांस से लोगों को थिरकने पर मजबूर किया. दिशा सारडा ने सत्यम शिवम सुंदरम पर नृत्य की. रचिता सारडा एवं संचिता सारडा ने शिव तांडव की प्रस्तुति दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement