23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क मंजूर

रांची /जमशेदपुर: रांची में हुई कैबिनेट की बैठक में आइटी विभाग के प्रस्ताव पर जमशेदपुर में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के निर्माण को मंजूरी दी गयी है. इसके निर्माण के लिए 63 लाख 87 हजार 220 रुपये का काम जिन्फ्रा को दिया गया है. जमशेदपुर देश के उन गिने-चुने शहरों में शामिल है जिसकी तुलना मेट्रो […]

रांची /जमशेदपुर: रांची में हुई कैबिनेट की बैठक में आइटी विभाग के प्रस्ताव पर जमशेदपुर में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के निर्माण को मंजूरी दी गयी है. इसके निर्माण के लिए 63 लाख 87 हजार 220 रुपये का काम जिन्फ्रा को दिया गया है.

जमशेदपुर देश के उन गिने-चुने शहरों में शामिल है जिसकी तुलना मेट्रो सिटी से की जाती है. यहां उपलब्ध संसाधन हमेशा से ही देश के प्रतिभाओं को आकर्षित करते रहे हैं. इसी के मद्देनजर झारखंड सरकार ने जमशेदपुर में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के निर्माण को मंजूरी दी है. रांची के बाद यह झारखंड का दूसरा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क होगा.

कैसा होगा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क: आदित्यपुर इंडस्ट्रीयल एरिया डेवलपमेंट ऑथिरिटी (आएडा) ने इसके लिए 3.5 एकड़ जमीन आवंटित कर रखा है. आदित्यपुर में 10 हजार स्कवायर फीट में एक बहुमंजिली इमारत बनाकर बीपीओ और आइटी कंपनियों को पेश की जायेगी. इससे जमशेदपुर समेत समूचे कोल्हान के युवाओं को पुणो और बेंगुलुरू जैसी सुविधाएं यहां उपलब्ध हो पायेगी. सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में 24 घंटे बिजली और हाइ स्पीड इंटरनेट कनेक्टिीविटी मिलेगी. सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क बन जाने से यहां नेशनल और मल्टीनेशनल बीपीओ और सॉफ्टवेयर कंपनियों (एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, सैमसंग, एचसीएल, इन्फोटेक आदि) का आगमन होगा. इसका लाभ यहां के युवाओं को पढ़ाई, नौकरी और रोजगार में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें