जमशेदपुर: रविवार(आज) को आदिवासी उरांव समाज जिला समिति का चुनाव होगा. तीन पदों के लिए चुनाव होना था, लेकिन अब केवल सचिव पद के लिए चुनाव होगा. अध्यक्ष पद के लिए केवल एक प्रत्याशी लक्ष्मीनगर निवासी राकेश उरांव ने परचा भरा है.
वहीं कोषाध्यक्ष के लिए सीतारामडेरा से रामू तिर्की एवं बबलू खालको ने नामांकन किया था.
जिसमें से रामू तिर्की ने अंतिम समय में नामांकन वापस ले लिया. इस प्रकार अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राकेश उरांव व कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार बबलू खालको निर्विरोध रूप चुन लिये गये हैं. सचिव पद के लिए बिरसानगर निवासी जुगल बारा एवं शंकोसाई निवासी लक्ष्मण मिंज ने परचा भरा है. दोनों प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं.