Advertisement
झादिपा-एएसए का बंद आज प्रशासन ने कड़ी की सुरक्षा
जमशेदपुर : भूमि अधिग्रहण कानून 2017 को राष्ट्रपति की मंजूरी के विरोध में आदिवासी सेंगेल अभियान (एएसए) अौर झारखंड दिशोम पार्टी (जेडीपी) ने सोमवार को बंद बुलाया है. बंद के दौरान शांति व विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन ने जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी है. उपायुक्त अमित कुमार अौर एसएसपी अनूप बिरथरे ने […]
जमशेदपुर : भूमि अधिग्रहण कानून 2017 को राष्ट्रपति की मंजूरी के विरोध में आदिवासी सेंगेल अभियान (एएसए) अौर झारखंड दिशोम पार्टी (जेडीपी) ने सोमवार को बंद बुलाया है. बंद के दौरान शांति व विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन ने जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी है. उपायुक्त अमित कुमार अौर एसएसपी अनूप बिरथरे ने संयुक्त आदेश जारी कर 61 दंडाधिकारियों और पांच सौ से अधिक जवानों की प्रतिनियुक्ति की है.
जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ फोर्स की तैनाती रहेगी. प्रशासन द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि बंद के दौरान सरकारी/गैर सरकारी प्रतिष्ठानों, संचार सेवाअों, ट्रेन, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बस, एनएच पर तोड़फोड़ अौर जबरन बंद करवाने का प्रयास कर सकते हैं.
बंद के दौरान तोड़फोड़, आगजनी की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. बंद समर्थकों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई करने तथा घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया है. रेल व सड़क मार्ग पर परिवहन संचालित करने का निर्देश दिया गया है.
आठ स्थानों पर विशेष व्यवस्था
जारी संयुक्त आदेश में जिले के साथ प्रमुख स्थान अौर सीसीआर में फोर्स व दंडाधिकारी की विशेष व्यवस्था की गयी है. घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के लिए एसडीअो अरविंद कुमार लाल, एसडीपीअो राजेंद्र कुमार दूबे के नेतृत्व में आइआरबी के 40 जवान, जादूुगोड़ा, पोटका, कोवाली, मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांधा के लिए डीटीअो रवि रंजन अौर डीएसपी अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में पंद्रह पुलिसकर्मी, बागबेड़ा, परसुडीह, जुगसलाईष सुंदरनगर(कैंप करनडीह) के लिए अंचलाधिकारी महेश्वर महतो, डीएसपी विमल कुमार के नेतृत्व में क्यूआर्टी, मानगो, उलीडीह, आजाद नगर, एमजीएम( कैंप डिमा चौक) के लिए मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी राजेंद्र प्रशाद गुप्ता, डीएसपी केएन मिश्रा के साथ क्यूअार्टी, साकची, बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी (कैंप साकची गोलचक्कर) में कार्यपालक दंडाधिकारी अनिता केरकेट्टा, प्रशिक्षु डीएसपी संदीप सुमन व परिचारी पियुष कुमार के नेतृत्व में आरएपी, बहरागोड़ा, बड़शोल( कैंप बहरागोड़ा) के लिए बीडीअो ललित प्रसाद सिंह, इंस्पेक्टर बसंत हेस्सा के नेतृत्व में पुलिस बल, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, गोलमुरी, टेल्को, बिरसा नगर, गोविंदपुर, बर्मामाइंस के लिए जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार अौर सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह के नेतृत्व में 25 पुलिसकर्मी, सीसीआर में (आवश्यकता पड़ने पर पूरे शहर में भ्रमण) बीडीअो पारूल सिंह, सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स, वाटर केनन, वज्र वाहन प्लास्टिक पैलेट पार्टी को तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त शहर के सभी प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, स्टेशन में पुलिस फोर्स व दंडाधिकारी को तैनात किया गया है. साथ ही एग्रिको लाइट सिग्नल अौर मुख्यमंत्री आवास के नजदीक दंडाधिकारी अौर फोर्स की तैनाती की गयी है. बागबेड़ा थाना प्रभारी को आरपीएफ अौर जीआरपी से संपर्क कायम कर रेलवे स्टेशन अौर रेल क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारित करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement