पोटका : कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर में एक बार फिर शांति भंग करने की कोशिश की गयी जिसे अमनपसंद लोगों ने मिलकर नाकाम कर दिया. शुक्रवार देर रात हल्दीपोखर बाजार स्थित एक मनिहारी दुकान को शटर के बाहर से आग लगाने की कोशिश की गयी जो असफल रही. लेकिन शनिवार सुबह इस बात का पता चलने के बाद हंगामा शुरू हो गया. हालांकि मुखिया की सूझबूझ और प्रशासन की सक्रियता से मामला शांत हो गया. स्थिति पूरी तरह सामान्य हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखिया सैय्यद
Advertisement
हल्दीपोखर में दुकान को जलाने की कोशिश, हंगामा
पोटका : कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर में एक बार फिर शांति भंग करने की कोशिश की गयी जिसे अमनपसंद लोगों ने मिलकर नाकाम कर दिया. शुक्रवार देर रात हल्दीपोखर बाजार स्थित एक मनिहारी दुकान को शटर के बाहर से आग लगाने की कोशिश की गयी जो असफल रही. लेकिन शनिवार सुबह इस बात का […]
जबिउल्लाह के एसआर कॉम्प्लेक्स में मो जमाल के पुत्र अाफताब की मनिहारी दुकान ‘बुटिका हाउस’ चलती है.
हल्दीपोखर में मनिहारी…
शुक्रवार रात करीब एक बजे आफताब दुकान बंद कर घर गया. शनिवार की ईद के नमाज के बाद जब उसने दुकान खोली तो देखा कि शटर और फर्श के बीच वाले गैप से दुकान में आग लगाने के प्रयास किया गया है. आग से फर्श में बिछे मैट का थोड़ा हिस्सा और सामान रखने के दराज का उपरी हिस्सा जला हुआ था. इसकी सूचना उन्होंने अन्य दुकानदारों को दी जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गयी. एक समुदाय ने इसे शांति भंग करने का प्रयास बताते हुए सड़क पर उतरकर हंगामा शुरू कर दिया. मुखिया सैय्यद जबिउल्लाह ने सक्रियता दिखाते हुए लोगों को सड़क से हटाकर समझाने का प्रयास किया.
इसी बीच मुसाबनी डीएसपी अजीत कुमार बिमल, सीओ द्वारिका बैठा, बीडीओ पीसी दास, जादूगोड़ा अंचल निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद, पोटका थाना प्रभारी अरविंद यादव एवं कोवाली थाना प्रभारी चितरंजन मिश्र दल बल के साथ पहुंच गये और लोगों को समझाते हुए शांत रहने की अपील की. धालभूम की एसडीएम माधवी मिश्र भी पहुंची और वह मुखिया सैयद जबिउल्लाह से घटना की जानकारी ली. उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.
दोषियों पर कार्रवाई हो : मुखिया
यह असामाजिक तत्वों का काम है, जो हल्दीपोखर को अशांत करना चाहते हैं. प्रशासन मामले की जांच करे और इसमें जो भी दोषी है, उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे.
सैय्यद जबिउल्लाह, मुखिया, हल्दीपोखर पश्चिमी पंचायत
दोषी लोग बख्शे नहीं जायेंगे : एसडीएम
यह असामाजिक तत्वों का काम है. मामले में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. इसमें जो भी दोषी होंगे उसे बख्शा नही जायेगा.
माधवी मिश्र, एसडीएम, धालभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement