17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : कार्यालय छोड़ गेस्ट हाउस में पार्टी कर रहे थे यूनियन नेता

तस्वीर खींचने पर जारी किया रिलीज, कहा- कर रहे थे मीटिंग जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों पर भले ही संकट के बादल मंडरा रहे हों, लेकिन टाटा वर्कर्स यूनियन के जो 11 पदाधिकारी हैं, वो संकट को दूर किये बगैर पार्टी मना रहे हैं. गुरुवार को इन पदाधिकारियों को जब यूनियन कार्यालय में होना […]

तस्वीर खींचने पर जारी किया रिलीज, कहा- कर रहे थे मीटिंग
जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों पर भले ही संकट के बादल मंडरा रहे हों, लेकिन टाटा वर्कर्स यूनियन के जो 11 पदाधिकारी हैं, वो संकट को दूर किये बगैर पार्टी मना रहे हैं. गुरुवार को इन पदाधिकारियों को जब यूनियन कार्यालय में होना चाहिए था, तो उस समय वे चमरिया गेस्ट हाउस में पार्टी कर रहे थे.
पार्टी की तस्वीर खींच जाने पर पदाधिकारियों ने एक घंटा के अंदर प्रेस रिलीज जारी कर बैठक करने की बात कही, जबकि अमूमन वे यूनियन की बैठक कार्यालय में करते हैं और बैठक की प्रेस रिलीज जारी नहीं करते हैं, लेकिन गुरुवार को उन्होंने बैठक की बात बताते हुए प्रेस रिलीज जारी किया. प्रेस रिलीज पर यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय, महामंत्री सतीश सिंह, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, भगवान सिंह, शत्रुघ्न राय, हरिशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष प्रभात लाल, सहायक सचिव कमलेश सिंह, धर्मेंद्र उपाध्याय और नितेश राज ने हस्ताक्षर किये हैं. प्रेस रिलीज में बताया गया है कि बैठक में कर्मचारियों के पे स्लिप की गड़बड़ी को लेकर चर्चा हुई.
इस दौरान यूनियन अध्यक्ष, महामंत्री और डिप्टी प्रेसिडेंट ने पे स्लिप के सभी बिंदुओं को लेकर कहा कि सभी पर बात हो गयी है आैर सुधार हो जायेगा.
बैठक में मेडिकल एक्सटेंशन का भी लेटर नहीं आने का मुद्दा उठाया गया और तय किया कि गया प्रबंधन से वार्ता की जायेगी और समस्या का हल निकाला जायेगा. वहीं प्रेस रिलीज में इस बात को नहीं बताया गया है कि बिष्टुपुर के बीचों-बीच स्थित यूनियन कार्यालय को छोड़कर सभी पदाधिकारी चमरिया गेस्ट हाऊस में क्यों बैठक कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें