आजाद नगर के शमशेर ने खुद को तसमीया इंटरनेशनल कंपनी का मालिक बताया
Advertisement
पंजाब के व्यापारी से एक करोड़ ठगे
आजाद नगर के शमशेर ने खुद को तसमीया इंटरनेशनल कंपनी का मालिक बताया 26 अप्रैल को 25 गाड़ी माल भेजने का वादा कर ट्रांसफर कराये रुपये जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजाद नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने कोलकाता व टाटा स्टील का स्क्रैप माल दिलाने का झांसा देकर पंजाब के एक व्यापारी से एक […]
26 अप्रैल को 25 गाड़ी माल भेजने का वादा कर ट्रांसफर कराये रुपये
जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजाद नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने कोलकाता व टाटा स्टील का स्क्रैप माल दिलाने का झांसा देकर पंजाब के एक व्यापारी से एक करोड़ की ठगी कर ली.
मामला सामने तब आया, जब माल नहीं पहुंचने पर व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुराना पुरुलिया रोड, आजाद नगर में हिंदुस्तान टावर के सामने स्थित कशिश अपार्टमेंट के ब्लॉक ए-07 के दूसरे तल्ले में रहने वाले शमशेर खान ने खुद को तसमीया इंटरनेशनल कंपनी का मालिक बताते हुए पंजाब के फतेहगढ़ साहिब, गोविंदगढ़ निवासी तजिंदर सिंह को जाल में फंसाया.
इस संबंध में पंजाब के गोविंदगढ़ थाने में शमशेर खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पंजाब पुलिस द्वारा संपर्क साधे जाने के बाद बिष्टुपुर व मानगो पुलिस शमशेर खान की तलाश में जुट गयी है. पंजाब पुलिस ने जमशेदपुर पुलिस को शमशेर खान की तस्वीर के साथ-साथ
उसके द्वारा तजिंदर सिंह को भेजे गये फर्जी चालान, बैंक में ट्रांसफर की गयी राशि के पेपर व कई अन्य दस्तावेज भी दिये हैं, जिसके आधार पर जांच जारी है.
नकली चालान व चालक का फोन नंबर भेजा था
जानकारी के मुताबिक शमशेर ने रुपये ट्रांसफर कराने के लिए तजिंदर को अपनी कंपनी का नकली चालान और चालक का मोबाइल नंबर भेजा था. पुलिस के मुताबिक रुपये ट्रांसफर करने के बाद तजिंदर ने चालान में दिये गये गाड़ी चालकों से बातचीत कर इस बात की जानकारी लेने का प्रयास किया कि उनका माल कहां तक पहुंचा है. गाड़ी चालक कभी अंबाला, तो कभी अन्य जगहों पर माल पहुंचने की बात कहते हुए टालमटोल करते रहे. अंत में शमशेर से संपर्क करने पर उसका मोबाइल बंद मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.
पंजाब के एक व्यापारी से एक करोड़ रुपये की ठगी हुई है. आरोपी शमशेर बिष्टुपुर टीआर टाइप में भाड़े के र्क्वाटर में रहता था. वर्तमान में ओल्ड पुरुलिया रोड में रह रहा है. घटना के बाद से वह फरार है. पंजाब पुलिस के एक पदाधिकारी आये थे. शमशेर की तलाश की जा रही है.
श्रीनिवास, थानेदार, बिष्टुपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement