आधा दिन शीतला मंदिर सामुदायिक भवन में अौर आधा दिन काली मंदिर विकास भवन में चला कैंप
Advertisement
पहले दिन 32 लोगों ने लिया फॉर्म
आधा दिन शीतला मंदिर सामुदायिक भवन में अौर आधा दिन काली मंदिर विकास भवन में चला कैंप जमशेदपुर : लीज बंदोबस्ती का चौथा कैंप नामदा बस्ती काली मंदिर विकास भवन में सोमवार से शुरू हुआ. हालांकि दोपहर तक कैंप आनंद नगर शीतला मंदिर सामुदायिक भवन में चला. सोमवार से नामदा बस्ती काली मंदिर स्थित विकास […]
जमशेदपुर : लीज बंदोबस्ती का चौथा कैंप नामदा बस्ती काली मंदिर विकास भवन में सोमवार से शुरू हुआ. हालांकि दोपहर तक कैंप आनंद नगर शीतला मंदिर सामुदायिक भवन में चला. सोमवार से नामदा बस्ती काली मंदिर स्थित विकास भवन में लीज बंदोबस्ती कैंप लगाने का निर्देश जारी किया गया था. प्रतिनियुक्त कर्मचारी पौने दस बजे नामदा बस्ती काली मंदिर विकास भवन पहुंचे, लेकिन वहां कोई व्यवस्था नहीं देख गलतफहमी में आनंद नगर शीतला मंदिर स्थित सामुदायिक भवन चले गये. काली मंदिर में इंतजार कर रहे सफाई कर्मी भी कैंप कर्मचारियों के साथ शीतला मंदिर सामुदायिक भवन पहुंचे अौर साफ-सफाई, ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव तथा कमरे की धुलाई कर वहीं कैंप शुरू कर दिया गया. दोपहर तक 26 लोगों ने शीतला मंदिर कैंप से फॉर्म प्राप्त किया.
शीतला मंदिर सामुदायिक भवन में कुर्सी-टेबुल की कोई व्यवस्था नहीं थी अौर कर्मचारी देर तक खड़े होकर और फर्श पर बैठ कर काम करते रहे. बाद में स्थानीय स्तर से कुर्सी की व्यवस्था की गयी. इस दौरान सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी जयकांत कुमार सिंह ने अंचलाधिकारी महेश्वर महतो से बात की. दोपहर तीन बजे के बाद से काली मंदिर विकास भवन में कैंप शिफ्ट किया गया अौर वहां कुर्सी-टेबुल समेत सभी व्यवस्था तथा सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनात की गयी. शाम तक कैंप से 32 लोगों ने फॉर्म प्राप्त किया. पदाधिकारियों के अनुसार मंगलवार से काली मंदिर विकास भवन में नियमित रूप से कैंप चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement