जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली सरकार के सफलतापूर्वक अौर विकासशील चार वर्ष पूरे होने पर भाजयुमो के समर्थकों ने बाइक रैली निकाली. बाइक रैली पर धातकीडीह सेंटर मैदान के समीप पांच-छह पत्थर अज्ञात लोगों ने फेंके.
मंत्री सरयू राय ने झंडा दिखा कर विकास यात्रा को रवाना किया. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार पासवान ने बताया कि धातकीडीह सेंटर मैदान के समीप वह तथा अन्य कार्यकर्ता रैली में शामिल लोगों के इंतजार में रूक गये. इस बीच पांच-छह पत्थर कार्यकर्ताअों के सिर पर गिरे, लेकिन हेलमेट पहनने के कारण कुछ नहीं हुआ. पत्थर से बाइक के मीटर का शीशा फूट गया.