17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक थाना से हटाने पर अड़ी, आज आयेंगे एसपी

टाटा मोटर्स : बाइ सिक्स कर्मियों का सहयोग बन रहा मिसाल जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के बाइ सिक्स कर्मियों द्वारा मुश्किल घड़ी में अपने साथी की मदद करने की भावना एक मिसाल बनती जा रही है. रविवार को बाइ सिक्स कर्मियों द्वारा जुटाये गये 30 लाख रुपये मृतक बाइ सिक्स कर्मी लॉरेस ग्रेसियस के माता-पिता […]

टाटा मोटर्स : बाइ सिक्स कर्मियों का सहयोग बन रहा मिसाल

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के बाइ सिक्स कर्मियों द्वारा मुश्किल घड़ी में अपने साथी की मदद करने की भावना एक मिसाल बनती जा रही है. रविवार को बाइ सिक्स कर्मियों द्वारा जुटाये गये 30 लाख रुपये मृतक बाइ सिक्स कर्मी लॉरेस ग्रेसियस के माता-पिता को सौंपे गये. वहीं लॉरेंस ग्रेसियस के माता-पिता ने उक्त राशि में से 50 हजार रुपये एक और बाइ सिक्स की बीमार पत्नी के इलाज खर्च के लिए देकर अपनी उदारता व सहयोग भावना का परिचय दिया.
बाइ सिक्स के बुलावे पर पहुंचे बोरवंकर. रविवार को सतीश बोरवंकर दिन के 11 बजे सूरज पेट्रोल पंप से कंपनी की ओर अकेले कार से गुजर रहे थे. गोपेश्वर पार्क में एक साथ इतने बाइ सिक्स कर्मियों के जमा होने पर जब उन्होंने उत्सुकतावश गाड़ी धीमी की तो बाइ सिक्स कर्मियों ने उन्हें आने का निमंत्रण दिया. बाइ सिक्स के नेता बंटी सिंह ने पूरी जानकारी बोरवंकर को दी तो वे न सिर्फ मृतका के परिजन को चेक सौंपने को राजी हो गये, बल्कि अपनी ओर से दस हजार रुपये लॉरेस ग्रेसियस के परिजनों को सहयोग के ताैर पर सौंपा. बाइ सिक्स कर्मियों की पहल का उन्होंने स्वागत किया और हर संभव मदद देने की बात कही.
बाइसिक्स की पत्नी का किडनी खराब, सहयोगी जुटा रहे इलाज खर्च. एक बाइ सिक्स कर्मचारी राम मूर्ति की पत्नी की किडनी खराब है. उसके इलाज में 10 लाख रुपये खर्च होंगे. बाइ सिक्स कर्मचारी आपस में सहयोग कर उक्त राशि जुटा रहे हैं. सहयोग के तौर पर मृतक बाइ सिक्स लॉरेस ग्रेसियस के माता-पिता ने भी 50 हजार रुपये दिये.
बोरवंकर की पहल से बाइसिक्स कर्मचारी उत्साहित. टाटा मोटर्स के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) सतीश बोरवंकर की पहल से बाइ सिक्स कर्मचारी उत्साहित हैं. पूर्व में जमशेदपुर प्लांट में रहते हुए बोरवंकर ने भाड़े में टेल्को के क्वार्टर में रह रहे बाइ सिक्स कर्मचारियों को वही क्वार्टर आवंटित कर दिये थे. इसके अलावा कंपनी में हादसे के बाद उन्होंने तत्काल मृतक के परिजनों को नौकरी का पत्र सौंपा था.
सेपरेशन में होने से नहीं मिला 20 माह का बेसिक- डीए
लॉरेस ग्रेसियस सेपरेशन में होने के कारण कंपनी से 20 माह के बेसिक-डीए के लाभ से वंचित हो गये. सेपरेशन में नहीं होते तो परिजनों को लगभग साढ़े तीन लाख रुपये कंपनी से मिलते. कंपनी के तीसरे बाइ सिक्स कर्मी लॉरेस ग्रेसियस के माता पिता हैं, जिन्हें बाइ सिक्स कर्मियों ने अपने वेतन से सहयोग कर राशि प्रदान की. इससे पूर्व जसपाल, अनिल गोराई को इतनी ही राशि मिल चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें