बिष्टुपुर चेंबर भवन में स्वदेशी जागरण मंच का 15वां जिला सम्मेलन आयोजित
Advertisement
सीमा से बाहर जाने से विकास की जगह होता है विनाश: राय
बिष्टुपुर चेंबर भवन में स्वदेशी जागरण मंच का 15वां जिला सम्मेलन आयोजित जमशेदपुर : आर्थिक क्रांति के क्षेत्र में दुनिया ने पहिया का निर्माण कर पहला कदम रखा था. उसके बाद धीरे-धीरे जरूरत के अनुसार विज्ञान का आविष्कार होता चला गया. यह आज इस मुकाम पर पहुंच गया है कि दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ओर […]
जमशेदपुर : आर्थिक क्रांति के क्षेत्र में दुनिया ने पहिया का निर्माण कर पहला कदम रखा था. उसके बाद धीरे-धीरे जरूरत के अनुसार विज्ञान का आविष्कार होता चला गया. यह आज इस मुकाम पर पहुंच गया है कि दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ओर बढ़ने लगी है. बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में रविवार को आयोजित स्वदेशी जागरण मंच के 15वें जिला सम्मेलन में मंत्री सरयू राय ने यह बात कही. वह बतौर मुख्य अतिथि विचार रख रहे थे. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में एक सीमा तय है,
उस सीमा से बाहर जाने पर विकास की जगह विनाश होने लगता है. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने भारत माता के समक्ष दीप जलाकर किया. मंच के अखिल भारतीय संयोजक अरुण ओझा ने कहा कि देश में जब-जब आक्रमण हुए समाज ने अपने अनुसार प्रतिक्रिया जतायी. इस अवसर पर धनश्याम दास बिरला, केयू के रजिस्ट्रार एसएन सिंह, मंच के राष्ट्रीय समिति सदस्य मनोज सिंह, राज कुमार, जिला संयोजक अमित मिश्र, कौशल किशोर, मंजू ठाकुर, बंदे शंकर ने भी अपने विचार रखें.
नये लोगों को मिला दायित्व
जिला विचार विभाग प्रमुख – आर लाल, जिला संपर्क विभाग प्रमुख- प्रवीण सिंह, जिला कार्यालय विभाग प्रमुख- दिलीप कुमार प्रेम, जिला संघर्ष वाहिनी प्रमुख- विकास साहिनी, जिला प्रचार विभाग के सह प्रमुख- आकाश साह, जिला महिला विभाग की प्रमुख- शोभा श्रीवास्तव, जिला महिला विभाग की सह प्रमुख- अनीता सिंह व अरविंदर कौर, जिला पत्रिका विभाग के प्रमुख- संजीत प्रमाणिक
नगर संयोजक : बारीडीह- संतोष साहू, मानगो- मनोज गुप्ता, कदमा- सीमा जायसवाल, गोलमुरी- मनीष सचदेवा, सोनारी- प्यारे लाल, परसुडीह- विनोद सिंह, साकची- आर के पांडे, बागबेड़ा- साधना मिश्र, जुगसलाई- विजय सिंह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement