गम्हरिया : एक ओर प्रखंड को ओडीएफ घोषित करने को लेकर विभिन्न पंचायतों में शौचालय युद्धस्तर पर बनाये जा रहे हैं. वहीं नवागढ़ पंचायत के करीब 10 परिवारों को आज भी शौचालय निर्माण योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. लाभ से वंचित ग्रामीणों ने सरकार के प्रति रोष प्रकट करते हुए प्रखंड मुख्यालय में आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है.
ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप बारिक ने बताया कि नवागढ़ गांव के सभी घरों में शौचालय निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है, लेकिन 10 परिवारों को योजना से अलग रखा गया है. शौचालय निर्माण के लिए संबंधित परिवारों द्वारा कई बार आवेदन भी दिये गये, लेकिन उन्हें शौचालय निर्माण कराने का आश्वासन छोड़ कुछ भी नहीं मिला. अगर उक्त परिवार को शौचालय निर्माण का लाभ दिये बिना ही प्रखंड को ओडीएफ घोषित किया जाता है, तो पार्टी संबंधित परिवार के सदस्यों के साथ प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आमरण अनशन करेगी. इस मौके पर शंकर महतो, गुहीराम महतो, चितरंजन महतो, किनू महतो, राजीव महतो, जीतेन महतो समेत संबंधित परिवार के सदस्य उपस्थित थे.