Advertisement
करंट से 11 साल के बच्चे की मौत
जमशेदपुर : काशीडीह लाइन नंबर 13 में शुक्रवार को खेल-खेल में मकान की छत पर जमा पानी निकालने के दौरान करंट लगने से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना दिन के करीब पौने 12 बजे की है. मकान नंबर 374 ए निवासी आकाश मिश्रा काशीडीह हाई स्कूल में छठी कक्षा का छात्र […]
जमशेदपुर : काशीडीह लाइन नंबर 13 में शुक्रवार को खेल-खेल में मकान की छत पर जमा पानी निकालने के दौरान करंट लगने से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना दिन के करीब पौने 12 बजे की है. मकान नंबर 374 ए निवासी आकाश मिश्रा काशीडीह हाई स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था. उसके पिता मनीष कुमार मिश्रा साकची संजय मार्केट में खिलौने की दुकान चलाते हैं और भाजपा के कार्यकर्ता हैं. बताया जाता है कि शुक्रवार को आकाश के माता-पिता की शादी की सालगिरह भी थी.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, आकाश पानी निकालने के दौरान एसी मशीन के संपर्क में आ गया, जिससे उसके शरीर में करंट दौड़ गया. घटना के बाद उसे टीएमएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. साकची पुलिस को जानकारी मिलने के बाद शाम में शव का पोस्टमार्टम कराया गया, उसके बाद अंतिम संस्कार किया गया. साकची थाना में आकाश के पिता मनीष कुमार मिश्रा के बयान पर अस्वभाविक मौत
काशीडीह लाइन नंबर 13 में शुक्रवार को खेल-खेल में मकान की छत पर जमा पानी निकालने के दौरान करंट लगने से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना दिन के करीब पौने 12 बजे की है. मकान नंबर 374 ए निवासी आकाश मिश्रा काशीडीह हाई स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था. उसके पिता मनीष कुमार मिश्रा साकची संजय मार्केट में खिलौने की दुकान चलाते हैं और भाजपा के कार्यकर्ता हैं. बताया जाता है कि शुक्रवार को आकाश के माता-पिता की शादी की सालगिरह भी थी.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, आकाश पानी निकालने के दौरान एसी मशीन के संपर्क में आ गया, जिससे उसके शरीर में करंट दौड़ गया. घटना के बाद उसे टीएमएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. साकची पुलिस को जानकारी मिलने के बाद शाम में शव का पोस्टमार्टम कराया गया, उसके बाद अंतिम संस्कार किया गया.
एसी की मशीन से सटने के कारण लगा करंट, पानी में पड़ा मिला आकाश
जानकारी के मुताबिक आकाश का परिवार घर की तीसरी मंजिल पर रहता है. नीचे व घर व बगल में किराये पर सोनार रहते हैं. शुक्रवार को दिन के 11 बजे आकाश छत पर खेल रहा था. बारिश में उसे खेलते देख उसकी मां मीरा मिश्रा फटकारते हुए कमरे में ले गयी थी. इसके बाद वह रसोईघर में खाना बनाने लगी तो आकाश दुबारा छत पर चला गया.
कुछ देर में रसोई से बाहर निकलने पर मां ने आकाश को कमरे में नहीं देखा तो वह छत पर गयी. वहां उन्होंने देखा कि आकाश एसी मशीन के किनारे छत पर पानी में गिरा हुआ था. मां ने शोर मचाया तो परिवार को लोग जुटे और करंट बंद करने के बाद आकाश को गोद में उठाकर टीएमएच ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
कचरा हटाने में पोते की हो गयी मौत : दादा. आकाश के दादा आर मिश्रा ने कहा कि उनका पोता शायद जमा पानी को निकालने के लिए कचरा हटा रहा होगा और इसी दौरान एसी मशीन में सटने से करंट लग गया. उन्होंने बताया कि उनके चार बेटे थे. तीन की मौत हो चुकी है. भगवान ने उनके चौथे बेटे के पुत्र आकाश को भी उनसे छीन लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement