17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज 11 बजे से विभिन्न योजनाओं के प्रगति की परिसदन में लेंगे जानकारी

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम शहर पहुंचे. एयरपोर्ट पर डीसी अमित कुमार व एसएसपी अनूप बिरथरे ने उनकी अगुवानी की. उन्हें गारद की सलामी दी गयी. एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री सीधे एग्रिको स्थित आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री शनिवार की सुबह 11 बजे परिसदन में बैठक कर विभिन्न विकास योजनाअों की समीक्षा […]

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम शहर पहुंचे. एयरपोर्ट पर डीसी अमित कुमार व एसएसपी अनूप बिरथरे ने उनकी अगुवानी की. उन्हें गारद की सलामी दी गयी. एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री सीधे एग्रिको स्थित आवास पहुंचे.
मुख्यमंत्री शनिवार की सुबह 11 बजे परिसदन में बैठक कर विभिन्न विकास योजनाअों की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री स्वच्छ भारत मिशन (शहरी एवं ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण), उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, ग्राम स्वराज योजना आदि की समीक्षा करेंगे. इसके अतिरिक्त मोहरदा जलापूर्ति योजना, देवनगर नवजीवन आश्रम में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से आवास निर्माण की भी समीक्षा करेंगे.
चुनाव तैयारियों को लेकर बैठक आज.
मुख्यमंत्री के स्वागत में शुक्रवार की शाम एयरपोर्ट में खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, खादी बोर्ड के सलाहकार योगेश मल्होत्रा, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, गुंजन यादव आदि मौजूद थे.
देर शाम सीएम भालुबासा चौक स्थित किशोर संघ गये, जहां अपने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. शनिवार को मुख्यमंत्री सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में भाजपा के पूर्वी विधानसभा की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. बैठक में मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र की स्थिति के साथ आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों को लेकर जानकारी लेंगे. वह चुनाव तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स भी देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें