Advertisement
सरायकेला : कुचाई के बदानी जंगल में दो जवान शहीद, बुधवार से ही चल रहा था सर्च ऑपरेशन, गुरुवार सुबह हुई सीधी मुठभेड़
खूंटी जिले की सीमा के पास सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ बुधवार से ही चल रहा था सर्च ऑपरेशन, गुरुवार सुबह हुई सीधी मुठभेड़ शहीदों में एक कोबरा बटालियन का जवान, एक झारखंड पुलिस का एएसआइ सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना व खूंटी जिले के अड़की थाना के बीच स्थित बदानी […]
खूंटी जिले की सीमा के पास सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़
बुधवार से ही चल रहा था सर्च ऑपरेशन, गुरुवार सुबह हुई सीधी मुठभेड़
शहीदों में एक कोबरा बटालियन का जवान, एक झारखंड पुलिस का एएसआइ
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना व खूंटी जिले के अड़की थाना के बीच स्थित बदानी के घने जंगलों में गुरुवार सुबह पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गये.
शहीदों में कोबरा बटालियन के जवान उत्पल राभा (उत्तर पूर्व निवासी) तथा कुचाई थाना में पदस्थ झारखंड पुलिस के एएसआइ बनुआ उरांव शामिल हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय सरायकेला से करीब 70 किमी दूर कुचाई थाना क्षेत्र के गिलुआ, पुनीसीर व अड़की प्रखंड के बदानी क्षेत्र के घनों जंगलों में बुधवार से ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. गुरुवार को अहले सुबह करीब पांच बजे फोर्स व नक्सलियों में सीधी मुठभेड़ हो गयी.
मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं. इसमें नक्सलियों की गोली लगने से कोबरा बटालियन के जवान उत्पल राभा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि झारखंड पुलिस के एएसआइ बनुआ उरांव गंभीर रूप से घायल हो गये. शहीद के पार्थिव शरीर तथा घायल एएसआइ को अड़की के बदानी में बनाये गये बेस कैंप तक पहुंचाया गया.
वहां पहले से मौजूद हेल्थ टीम ने घायल का प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद दिन के करीब 11.40 बजे खूंटी के बढ़ानी बेस कैंप से चॉपर के जरिये शहीद जवान के पार्थिव शरीर तथा घायल एएसआइ को रांची भेजा गया. बाद में घायल एएसआइ ने भी दम तोड़ दिया.
सर्च ऑपरेशन जारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच दिन में भी एक बार मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद से क्षेत्र में खूंटी व सरायकेला जिला पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
सरायकेला-खरसावां के एसपी चंदन कुमार सिन्हा, जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी व जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आये करीब ढाई सौ जवान इसमें शामिल हैं. दिन में पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने के कारण ऑपरेशन चलाने में कुछ परेशानियां हुईं. डीएसपी मुख्यालय दीपक कुमार कुचाई के दलभंगा ओपी में कैंप किये हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक ऑपरेशन में शामिल जवान व अधिकारी नहीं लौटे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement