21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम कृष्ण मिशन के बच्चे होंगे प्रोमोट

जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल के डिटेन किये गये बच्चों को प्रोमोट कर दिया जायेगा. उक्त फैसला स्कूल प्रबंधन की ओर से लिया गया है. फैसले से संबंधित जानकारी स्कूल के सभी अभिभावकों को फोन के जरिये दी गयी है. स्कूल प्रबंधन की ओर से अभिभावकों को बताया गया है कि आठवीं क्लास […]

जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल के डिटेन किये गये बच्चों को प्रोमोट कर दिया जायेगा. उक्त फैसला स्कूल प्रबंधन की ओर से लिया गया है. फैसले से संबंधित जानकारी स्कूल के सभी अभिभावकों को फोन के जरिये दी गयी है.

स्कूल प्रबंधन की ओर से अभिभावकों को बताया गया है कि आठवीं क्लास में डिटेन किये गये कुल 42 बच्चों को अगली क्लास में प्रोमोट किया जायेगा, लेकिन इससे पहले उन्हें स्कूल में ही महीने भर तक एक्सट्रा क्लास करवायी जायेगी. इस क्लास में बच्चे को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक पढ़ाया जायेगा, ताकि उनका बेस मजबूत हो पाये. इसके पीछे स्कूल प्रबंधन का तर्क है कि अगर कमजोर बच्चे को बगैर तैयार किये अगली क्लास में प्रोमोट किया जायेगा तो वे नौवीं के कोर्स को नहीं समझ पायेंगे, और फिर से उन्हें कम अंक आयेंगे वे दूसरे से पिछड़ जायेंगे. पूरी गरमी की छुट्टी मे उन पर खास रूप से मेहनत स्कूल प्रबंधन की ओर से किया जायेगा. अभिभावकों की ओर से स्कूल प्रबंधन के इस कदम का स्वागत किया गया. अभिभावकों ने बताया कि प्रबंधन के इस फैसले के साथ सभी अभिभावक हैं.

नौवीं में जिन बच्चों को डिटेन किया गया है, वे काफी कमजोर हैं और उन्हें अगर प्रोमोट किया जाता है तो वे आइसीएसइ की परीक्षा में फेल हो जायेंगे.

इसी वजह से उन्हें नौवीं में ही रिपीट किया जायेगा. स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य रंजीत चौधरी ने अभिभावकों को यह सूचना दे दी है. इसे अभिभावक संघ अपनी जीत के साथ-साथ विद्यार्थियों के हित में लिया गया फैसला मान रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें