Advertisement
अफवाह फैलायी तो कार्रवाई तय
जमशेदपुर : वाट्सएप व फेसबुक पर गलत पोस्ट डालने और इसके जरिये अफवाह फैलाने वालों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है. गलत पोस्ट डालने व शेयर करने वाले के साथ-साथ ग्रुप एडमिन पर कार्रवाई हो सकती है. उक्त बातें डीएसपी लॉ एंड आर्डर विमल कुमार ने कहीं. वह बुधवार को जमशेदपुर प्रखंड में विधि […]
जमशेदपुर : वाट्सएप व फेसबुक पर गलत पोस्ट डालने और इसके जरिये अफवाह फैलाने वालों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है. गलत पोस्ट डालने व शेयर करने वाले के साथ-साथ ग्रुप एडमिन पर कार्रवाई हो सकती है. उक्त बातें डीएसपी लॉ एंड आर्डर विमल कुमार ने कहीं. वह बुधवार को जमशेदपुर प्रखंड में विधि व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे.
श्री कुमार ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में बच्चा चोरी की अफवाह फैलायी जा रही है़ यह अफवाह अपने जिले तक भी पहुंच गया है़ सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों से जिला प्रशासन सख्ती से पेश आयेगा. इसलिए बिना सोचे समझे इस तरह का पोस्ट करने से बचे. पोस्ट को हमेशा पुष्टि करने की कोशिश करें. जो पोस्ट गलत हो उसका खंडन करें ताकि गत साल नागाडीह व शोभापुर में हुई घटना की पुनरावृत्ति न हो. उन्होंने कहा कि बच्चा चोर गिरोह की बात बेबुनियाद व बेतुकी है.
यदि इस तरह की कोई आशंका भी हो तो स्थानीय पुलिस प्रशासन को अविलंब सूचित करें या पंचायत के मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, प्रखंड के बीडीओ व अंचलाधिकारी को जानकारी दें. ग्रामीण 100 नंबर पर डायल कर भी पुलिस को जानकारी दे सकते हैं. बैठक में जिला परिषद की अध्यक्ष बुलुरानी सिंह, जिला परिषद सदस्य किशोर यादव, जिला परिषद सदस्य सुदिप्तो दे, प्रखंड प्रमुख रवींद्रनाथ सिंह, उपप्रमुख अफजाल अख्तर, बीडीओ पारूल सिंह, सीओ महेश्वर महतो व परसुडीह, सुंदरनगर व जुगसलाई थाना के प्रभारी मौजूद थे. बैठक में विभिन्न पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों को बुलाया गया था.
ग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement