Advertisement
छह को छह घंटे नहीं चलेंगे ऑटो
जमशेदपुर : टेंपो जांच की प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ चालक आंदोलित हो गये है. छह जून को ऑटो चालक साकची आमबागान में एकत्र होकर एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करायेंगे. यह घोषणा शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक-संचालक संघ के महामंत्री श्याम किंकर झा ने की है. ऑटो चालकों के धरना-प्रदर्शन के कारण छह जून […]
जमशेदपुर : टेंपो जांच की प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ चालक आंदोलित हो गये है. छह जून को ऑटो चालक साकची आमबागान में एकत्र होकर एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करायेंगे. यह घोषणा शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक-संचालक संघ के महामंत्री श्याम किंकर झा ने की है.
ऑटो चालकों के धरना-प्रदर्शन के कारण छह जून बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक शहर में ऑटो का परिचालन अघोषित रूप से बंद रहेगा. तीन दिन पूर्व ऑटो चालकों ने बैठक संघ के संरक्षक सह पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता की अगुवाई में हुई थी, जिसमें वाहन जांच के नाम की जा रही कार्रवाई का विरोध किया गया. ऑटो चालकों का कहना था कि कागजात अपटेड नहीं होने के लिए केवल ऑटो चालक ही जिम्मेवार नहीं है परिवहन विभाग की गलत नीतियां भी बड़ा कारण है. सर्टिफिकेट बनाने की जटिल प्रक्रिया की सुधार पहले करनी चाहिए. बैठक में टेंपाे चालकों ने आंदोलन की रणनीति बनायी.
ऑटो चालक वसूल रहे अधिक किराया
शहर के नो पार्किंग जोन से चलने वाले ऑटो चालक निर्धारित से अधिक किराया वसूल रहे है जबकि किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है. साकची से स्टेशन तक किराया 12 रुपये की जगह 15 रुपये लिया जा रहा. साकची से बिष्टुपुर तक 6 रुपये की जगह 8 रुपये, साकची से बिष्टुपुर होकर स्टेशन तक 17 रुपये की जगह 20 रुपये साकची से खड़गाझाड़ तक 15 रुपये की जगह 18 से 20 रुपये, साकची से गोविंदपुर तक 18 की जगह 20 रुपये, साकची से राहरगोड़ा तक 18 की जगह 20 रुपये टेंपो चालक किराया वसूल रहे है.
चार को मिनी बस एसोसिएशन की बैठक
मिनी बस एसोसिएशन की बैठक चार जून को होगी. बैठक में डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी पर चर्चा की जायेगी. एसोसिएशन की बैठक में किराया बढ़ोतरी पर भी निर्णय लिये जाने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement