टाटा स्टीलकर्मी अखिलेश पांडेय के घर में 29 मई को हुई थी चोरी
Advertisement
बागबेड़ा. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंची पुलिस, एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
टाटा स्टीलकर्मी अखिलेश पांडेय के घर में 29 मई को हुई थी चोरी जमशेदपुर : बागबेड़ा के बाबाकुटी में टाटा स्टीलकर्मी अखिलेश पांडेय के घर में 29 मई की रात जेवर व नगदी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चोरों ने नकद 4600 रुपये समेत दो लाख के आभूषण अखिलेश के घर से […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा के बाबाकुटी में टाटा स्टीलकर्मी अखिलेश पांडेय के घर में 29 मई की रात जेवर व नगदी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
चोरों ने नकद 4600 रुपये समेत दो लाख के आभूषण अखिलेश के घर से उड़ाया था. चाेरी के बाद भागने के दौरान उनकी तस्वीर एक व्यापारी के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने चोरों की पहचान की. एसपी सिटी प्रभात कुमार ने शुक्रवार को घटनाक्रम का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरी में कई बार जेल जा चुके चंदन गोस्वामी (बजरंग टेकरी) को पकड़ा.
इसके बाद चोरी में शामिल बाबाकुटी निवासी अभय यादव, एक नाबालिग और चोरी का जेवर खरीदने वाले बागबेड़ा नया बस्ती निवासी सह गिरधारी होटल के समीप के शिव प्रसाद ज्वेलर्स के मालिक शिव प्रसाद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अखिलेश पांडेय के घर से चोरी की कान का रिंग (3), लॉकेट (2), बजरंग बली का छोटा लॉकेट,
छोटी बिंदी बरामद की है. अखिलेश पांडेय के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. एसपी ने बताया कि घटना के समय पूरा परिवार सोया था. घटना को रात ढाई से तीन बजे के बीच हुई थी. चोर छत के खुले दरवाजा से भीतर घुसे. नीचे सभी कमरे खुले थे. अलमारी की चाबी दीवार पर टंकी थी, जिससे अालमीरा खोलकर चोरों ने आसानी से नकदी व जेवर निकाल लिया.
पोल की लाइट बंद कर बचने का चोरों ने किया था प्रयास. पुलिस के मुताबिक अखिलेश पांडेय के घर की छत पड़ोसी की छत से जुड़ी है. चोरों को इसका फायदा मिला. एक-दूसरे की मकान की छत से जरिये चोर अखिलेश पांडेय की छत पर पहुंचे और घटना को अंजाम दिया. चोरी कर सभी मेन गेट से बाहर निकले. चोरों की नजर कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर गयी. कैमरे में तस्वीर नहीं आये इसके लिए स्ट्रीट लाइन को बंद कर दिया था. हालांकि लाइट बंद होने से पहले ही तस्वीर कैद हो चुकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement