जमशेदपुर : अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में भेदभाव का आरोप लगाते हुए जमशेदपुर पश्चिम के भाजपाई प्रशासन के खिलाफ गोलबंद हो गये हैं. शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित मंत्री सरयू राय के आवास पर आयोजित बैठक में पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने एसडीओ माधवी मिश्रा की कार्रवाई पर सवाल उठाया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि एक तरफ केंद्र से राज्य सरकार तक लोगों को बसाने की योजना बना रही है, वहीं प्रशासन बिना समय दिये दुकान एवं घरों को तोड़ रहा.
भाजपाइयों ने निर्णय लिया कि शनिवार सुबह 11 बजे डीसी अमित कुमार से मिलकर उन्हें अपनी भावनाओं से अवगत करायेंगे. आराेप लगाया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में ही चलाया जा रहा है. बैठक में वरिष्ठ नेता हरेंद्र पांडेय, गंगा साहू, कमल किशोर, अजय श्रीवास्तव, पूरन वर्मा, मनोज सिंह, राकेश सिंह, अमरेंद्र मल्लिक, अशोक दुबे, अजय झा, अभिषेक शुक्ला समेत अनेक कार्यकर्ता माैजूद थे.