टैंकर के भरोसे एसएमपी के कर्मचारी
Advertisement
नलकूप सूखे, पानी के लिए हाहाकार
टैंकर के भरोसे एसएमपी के कर्मचारी आदित्यपुर : सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना (एसएमपी) सिंचाई, उद्योग तथा घरों में पानी मुहैया कराने के लिए बनी, लेकिन इसके ही कर्मचारी पानी के लिए टैंकर पर आश्रित हैं. वार्ड पार्षद विक्रम किस्कू के प्रयास से एक दिन के बाद एक दिन सुवर्णरेखा कॉलोनी के लोगों को टैंकर से पानी […]
आदित्यपुर : सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना (एसएमपी) सिंचाई, उद्योग तथा घरों में पानी मुहैया कराने के लिए बनी, लेकिन इसके ही कर्मचारी पानी के लिए टैंकर पर आश्रित हैं. वार्ड पार्षद विक्रम किस्कू के प्रयास से एक दिन के बाद एक दिन सुवर्णरेखा कॉलोनी के लोगों को टैंकर से पानी मिल रहा है. ओल्ड सुवर्णरेखा कॉलोनी में पाइप लाइन से व न्यू कॉलोनी में करीब एक दर्जन नलकूप से जलापूर्ति की व्यवस्था है. जिनमें से अधिकांश नलकूप सूख गये हैं. जिसके कारण कॉलोनी के तीन ब्लॉक के डेढ़ सौ परिवारों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.
नयी बोरिंग के लिए हुआ था टेंडर : कर्मचारी नेता विमल कुमार सिंह व प्रणव शंकर ने बताया कि कॉलोनी में बोरिंग के लिए दो बार टेंडर हुआ था, दोनों बार सिंगल टेंडर होने से कार्य योजना की फाइल अधिकारियों के पास पड़ी रह गयी.
वित्तीय वर्ष बीत जाने पर राशि वापस हो गयी.
कॉलोनी में नहीं रहते हैं अधिकारी : परियोजना के अभियंता व अधिकारियों के निवास के लिए कॉलोनी में सरकारी आवास है, लेकिन वे अन्यत्र पॉश इलाकों में भाड़े पर रहते हैं, जबकि उनके आवास की मरम्मत में प्रतिवर्ष लाखों रुपये खर्च भी किये जाते हैं. नियमानुसार शिविर प्रभारियों को कॉलोनी में ही रहना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement