Advertisement
सड़क दुर्घटना में नौ घायल पांच लोगों की हालत गंभीर
कोंच : गया-गोह मुख्य मार्ग के कोंच डाकघर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को टक्कर मारने के बाद मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दी. इसमें टेंपो पर सवार लोगों के अलावा मोटरसाइकिल चालक भी घायल हो गये. घायलों में नौ लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया. इनमें पांच की हालत […]
कोंच : गया-गोह मुख्य मार्ग के कोंच डाकघर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को टक्कर मारने के बाद मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दी. इसमें टेंपो पर सवार लोगों के अलावा मोटरसाइकिल चालक भी घायल हो गये. घायलों में नौ लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया. इनमें पांच की हालत गंभीर होने पर गया रेफर कर दिया गया.
ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोंच थाना के अल्पा गांव के रहनेवाले ग्रामीण अपने निजी कार्य से कोंच थाना से टेंपो पर बैठ घर के लिए निकले थे. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. इसके कारण टेंपो खेत में दूर जा गिरा. इसके बाद वाहन लेकर भाग रहे ट्रक चालक ने कोंच मोड़ पर एक मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दी. वहां मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. इस दुर्घटना में अल्पा गांव के संजय यादव, अवधेश यादव, दिनेश यादव, वीरेंद्र यादव, रामप्रवेश यादव, रक्ष्या यादव, राकेश कुमार व मलहद बिगहा गांव के ब्रजदेव यादव घायल हो गये. इसमें गंभीर रूप से घायल ब्र्रजदेव यादव, अवधेश यादव, राकेश कुमार, संजय यादव, दिनेश यादव को बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया की ट्रक व टेंपो को जब्त कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement