Advertisement
पटवन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 14 लोग जख्मी
टनकुप्पा : देवड़ा गांव में रविवार की सुबह पटवन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में 14 लोग घायल हुए हैं. नौ लोगों की स्थिति चिंताजनक होने पर उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया. थाने में दोनों ओर से 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया […]
टनकुप्पा : देवड़ा गांव में रविवार की सुबह पटवन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में 14 लोग घायल हुए हैं. नौ लोगों की स्थिति चिंताजनक होने पर उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया. थाने में दोनों ओर से 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मारपीट की घटना के बारे में बताया गया कि घटना की सुबह किशोरी यादव अपने खेत में मूंग का पटवन कर रहे थे. इसी बीच देवड़ा निवासी सह प्रखंड उप प्रमुख जयेंद्र यादव ने भी मूंग की खेत में पटवन करने को कहा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ा और देखते ही देखते दोनों पक्ष मारपीट करने लगे.
इस मारपीट में किशोरी यादव, कबूतरी देवी, वीरेंद्र प्रसाद यादव, मिथलेश यादव, टिंकू यादव, विनय यादव घायल हुए. किशोरी यादव और कबूतरी को गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें गया रेफर कर दिया गया. उप प्रमुख के तरफ से मंजू देवी, कृष्ण प्रसाद, उमेश प्रसाद, दीपक प्रसाद, नवीन प्रसाद, संतोष प्रसाद, ललन कुमार और मंजू देवी घायल हुए. इसमें दीपक, नवीन और संतोष को अधिक चोटें आने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. शेष सभी घायलों का इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है. घटना को लेकर किशोरी यादव ने चार और उप प्रमुख की पत्नी मंजू देवी ने नौ लोगों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया. एएसआइ दिनेश मंडल ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement