27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से युवक की मौत

आदित्यपुर. आरआइटी थाना क्षेत्र स्थित आसंगी की नीचे टोला में रविवार की शाम आयी तेज आंधी व वर्षा के दौरान वज्रपात होने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए झामुमो के वीरेंद्र प्रधान ने बताया कि अभिमन्यु प्रधान का 18 वर्षीय पुत्र मुकेश प्रधान खुले में चापाकल पर […]

आदित्यपुर. आरआइटी थाना क्षेत्र स्थित आसंगी की नीचे टोला में रविवार की शाम आयी तेज आंधी व वर्षा के दौरान वज्रपात होने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए झामुमो के वीरेंद्र प्रधान ने बताया कि अभिमन्यु प्रधान का 18 वर्षीय पुत्र मुकेश प्रधान खुले में चापाकल पर पानी भर रहा था. इसी दौरान आसमान से बिजली गिरी और वह उसके चपेट में आ गया. उसे उठाकर टीएमएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक हाल ही में मैट्रिेक पास किया था.
हत्या मामले में अज्ञात पर एफआइआर : सूरज कालिंदी नामक युवक की हत्या के मामले में उसके मंझले भाई अजय कालिंदी के बयान पर आदित्यपुर थाना में अज्ञात लोगों के खालिफ हत्या का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने किसी व्यक्ति पर हत्या करने का शक नहीं जताया है, लेकिन सभी पहलुओं पर नजर रखते हुए कांड का अनुसंधान किया जा रहा है.
सीसीटीएनएस से पेपरलेस होगी पुलिस
आदित्यपुर. देश के अन्य राज्यों के जिलों की तरह सरायकेला-खरसावां पुलिस भी आने वाले समय में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) से पेपरलेस होगी. यह जानकारी देते हुए जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि कुछ वर्षों से इस सिस्टम को इस जिले में भी लागू किया गया. फिलहाल पुरानी व नयी दोनों व्यवस्था के तहत काम हो रहा है, लेकिन धीरे-धीरे इसकी मदद से सभी कामकाज ऑनलाइन होने लगेंगे. इससे पेपर वर्क कम होंगे और समय की बचत होगी. इसके लिए विभिन्न चरणों में पुलिस कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. विभाग को इस सिस्टम में एफआइआर नंबर से कई विवरण तुरंत उपलब्ध होगी. सिस्टम से कोर्ट भी जुड़ेंगे होंगे, जिससे कुर्की, वारंट व नोटिस आदि सीधे प्राप्त होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें