17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरयू से मिल स्कूल विलय को रद्द करने की मांग

आदित्यपुर : नगर निगम चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दिन-रात किये गये मेहनत से मेयर व उपमेयर जैसे दो महत्वपूर्ण पदों पर पार्टी को जीत मिली. पार्टी की परंपरा रही है कि जीत के बाद कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाता है. यह पार्टी के लिए गर्व की बात है कि इस मौके पर दर्जनों महिला-पुरुषों […]

आदित्यपुर : नगर निगम चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दिन-रात किये गये मेहनत से मेयर व उपमेयर जैसे दो महत्वपूर्ण पदों पर पार्टी को जीत मिली. पार्टी की परंपरा रही है कि जीत के बाद कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाता है. यह पार्टी के लिए गर्व की बात है कि इस मौके पर दर्जनों महिला-पुरुषों ने भाजपा में आस्था जताते हुए पार्टी का दामन थामा है.
उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने उपमेयर अमित सिंह उर्फ बॉबी सिंह द्वारा एस टाइप दुर्गापूजा मैदान में रविवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में कही. इस अवसर पर वार्ड पार्षद रंजन सिंह, अजय सिंह, नथुनी सिंह के अलावा कांग्रेस के विजय बहादुर सिंह व महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष राजमणि देवी के नेतृत्व में दर्जनों लोग पार्टी में शामिल हुए. उनका माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया गया. कार्यक्रम में विधायक लक्ष्मण गिलुवा, साधुचरण महतो, सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ला, महामंत्री गणेश महाली, मेयर विनोद श्रीवास्तव, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष रूपेश कतरियार, एससी मोरचा महामंत्री छोटू पासवान, ब्रह्मानंद झा समेत कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कृष्ण मुरारी झा व संचालन ललन तिवारी ने किया.
जुलूस लेकर रंजन व अजय कार्यक्रम में पहुंचे : वार्ड पार्षद रंजन सिंह व अजय कुमार सिंह भाजपा में शामिल होने के लिए कार्यक्रम स्थल पर अपने समर्थकों के साथ जुलूस लेकर पहुंचे. इससे पहले पान दुकान चौक से एस टाइप दुर्गापूजा मैदान तक गाजे-बाजे व पार्टी के झंडों के साथ जुलूस निकाला गया.
बोरिंग के शुल्क पर विचार होगा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पानी के लिए की गयी बोरिंग शुल्क लगाने की जो बात सामने आयी है, उस पर सरकार विचार करेगी. इससे पहले भी होल्डिंग टैक्स बढ़ाये जाने के प्रस्ताव को सरकार ने वापस ले लिया है.
महिलाओं के बीच बांटी सिलाई मशीन
कार्यक्रम के दौरान उपमेयर अमित सिंह की ओर से सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण पाने वाली 11 महिलाओं के बीच सिलाई मशीन व प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. ये सभी महिलाएं आदिवासी कल्याण समिति में प्रशिक्षण प्राप्त की हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें