Advertisement
एनएच के किनारे जल्द खुलेगा हैवी मोटर्स ट्रेनिंग स्कूल, मिले 1.49 करोड़
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स अौर परिवहन विभाग के संयुक्त प्रयास से जल्द ही एनएच किनारे काशीडीह में 12 एकड़ जमीन पर हैवी मोटर्स ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल-सेंटर खुलेगा. इसके लिए परिवहन विभाग ने जिला परिवहन विभाग ने 1.49 करोड़ रुपये दिया है. परिवहन विभाग द्वारा 28 मई को सभी स्टेक होल्डरों के साथ बैठक कर सेंटर […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स अौर परिवहन विभाग के संयुक्त प्रयास से जल्द ही एनएच किनारे काशीडीह में 12 एकड़ जमीन पर हैवी मोटर्स ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल-सेंटर खुलेगा. इसके लिए परिवहन विभाग ने जिला परिवहन विभाग ने 1.49 करोड़ रुपये दिया है. परिवहन विभाग द्वारा 28 मई को सभी स्टेक होल्डरों के साथ बैठक कर सेंटर खोलने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया जायेगा.
जमशेदपुर में हैवी मोटर्स ट्रेनिंग स्कूल खोलने की प्रक्रिया 2015 से चल रही है तथा परिवहन विभाग एवं टाटा मोटर्स के बीच एमअोयू हुआ था. स्कूल के लिए जिला प्रशासन द्वारा एनएच किनारे गालूडीह के नजदीक काशीडीह गांव में 12 एकड़ जमीन चिह्नित कर परिवहन विभाग को हस्तांतरित की गयी थी, लेकिन राशि के अभाव में धरातल पर काम शुरू नहीं हो सका था. अब परिवहन विभाग द्वारा स्कूल खोलने के लिए राशि उपलब्ध करा दी गयी है.
अत्याधुनिक होगा हैवी मोटर्स स्कूल
जमशेदपुर. एनएच 33 किनारे काशीडीह में खुलने वाला हैवी मोटर्स ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण की सभी अत्याधुनिक सुविधायें होंगी. 12 एकड़ में खुलने वाले स्कूल में डेडिकेटेड ड्राइविंग ट्रैक, क्लास रूम, कंप्यूटर कक्ष, समेत ट्रेनिंग की सारी सुविधाएं होंगी, ताकि बेहतर तरीके से लोगों को प्रशिक्षण दिया जा सके. स्कूल का डिजाइन भी तैयार किया जा रहा है. हैवी मोटर्स ट्रेनिंग सेंटर के अभाव में जिले के लोगों का हैवी वाहनों का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पा रहा था. अब स्कूल खुलने के बाद ट्रेनिंग शुरू हो सकेगी अौर लाइसेंस बन पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement