पटमदा, बोड़ाम और एमजीएम थाना क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने पारंपरिक हथियार के साथ दलमा में मनाया सेंदरा पर्व
Advertisement
जंगली बिल्ली का शिकार
पटमदा, बोड़ाम और एमजीएम थाना क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने पारंपरिक हथियार के साथ दलमा में मनाया सेंदरा पर्व शिकारियों को हाथी ने किया परेशान, बाल बाल बचे शिकारी पटमदा : दलमा के कांटारांझा व बाघरो जंगल में दो दिवसीय सेंदरा पर्व शुक्रवार को संपन्न हुआ. पटमदा, बोड़ाम व एमजीएम थाना क्षेत्र के सैकड़ों लोग […]
शिकारियों को हाथी ने किया परेशान, बाल बाल बचे शिकारी
पटमदा : दलमा के कांटारांझा व बाघरो जंगल में दो दिवसीय सेंदरा पर्व शुक्रवार को संपन्न हुआ. पटमदा, बोड़ाम व एमजीएम थाना क्षेत्र के सैकड़ों लोग पारंपरिक हथियार से लैस होकर गुरुवार की अहले सुबह पहाड़ी देवी-देवताअों की पूजा पाठ कर दलमा के जंगल में शिकार करने निकले अौर शुक्रवार को दो दर्जन जंगली जानवरों का सेंदरा कर उत्साह पूर्वक अपने-अपने घर लौटे. सेंदरा वीरों ने दलमा के कांटारांझा जंगल में मोर, हिरन, सूअर, जंगली बिल्ली, लाल गिलहरी, खरगोश आदि का शिकार किया. दलमा में जंगली जानवरों की सेंदरा व शिकारियों को रोकने के लिए क्षेत्र में वन विभाग की अौर से कोर्इ व्यवस्था नहीं थी. छोटाबांकी डैम के पास सभी शिकारी एकत्रित होकर वापसी में सेंदरा किये गये जंगली जानवरों का बंटवारा किये. नक्सली अभियान में पहुंचे पटमदा थाना प्रभारी महेंद्र करमाली व यूको विकास समिति के अध्यक्ष युधिष्ठिर महतो ने शिकारियों से जंगली जानवरों का सेंदरा नहीं करने का अाह्वान किया.
जंगली जानवर की जगह बैल फंसा, मौत. कांटारांझा जंगल में शिकारियों द्वारा जंगली जानवरों के लिए लगाये गये जाल (फांस) में एक बैल फंस गया. बैल के गले में फांस लगने के कारण मौत हो गयी. बैल बाटालुका गांव के मिहिर हेंब्रम का था. मिहिर जंगल पहुंचे अौर मुआवजा की मांग की.
पगदा के कुणाल के धनुष को देखने उमड़ी भीड़. सेंदरा में गये पगदा गांव के कुणाल द्वारा तैयार किये गये विशेष तीर धनुष को देखने के लिए शिकारियों की भीड़ उमड़ी. कुणाल के धनुष में तीर लगा कर मारने से काफी दूर तक तीर पहुंचता है.
भुड़भुड़ी नाला में हाथियों के झुंड ने शिकारियों को किया परेशान
कांटारांझा जंगल में स्थित भुड़भुड़ी नाला में हाथियों के झुंड ने सेंदरा वीरों को काफी परेशान किया. हाथियों के झुंड में घुसे जंगली भालू व हिरन का शिकारी सेंदरा नहीं कर पाये. हाथियों के झुंड से किसी तरह बाल-बाल शिकारी बच निकले. वहीं तीर लगने से घायल जंगली सूअर ने छोटा बांकी, बड़ाबांकी, बाटालुका व अमदापहाड़ी के चार लोगों को काट कर लहूलुहान कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement