15 साल तक के बच्चों को स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में लगेगा टीका
Advertisement
26 जून से खसरा रूबेला का टीकाकरण अभियान
15 साल तक के बच्चों को स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में लगेगा टीका जमशेदपुर : जिले में 26 जून से खसरा रूबेला का टीकाकरण अभियान चलेगा. 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीका दिया जायेगा. इससे पूर्व सभी विभागों के साथ समन्वय कर इसका व्प्रचार प्रसार किया जायेगा. यह निर्णय शुक्रवार को […]
जमशेदपुर : जिले में 26 जून से खसरा रूबेला का टीकाकरण अभियान चलेगा. 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीका दिया जायेगा. इससे पूर्व सभी विभागों के साथ समन्वय कर इसका व्प्रचार प्रसार किया जायेगा. यह निर्णय शुक्रवार को जिला सभागार में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग अौर पंचायती राज विभाग और जुस्को की बैठक में लिया गया. सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि देश के सार्वभौमिक प्रतिरक्षण कार्यक्रम में खसरा रूबेला के टीके को शामिल किया गया है.
झारखंड 22वां राज्य होगा जहां मीजल्स रूबेला कैंपेन चतुर्थ चरण में है अौर पूर्वी सिंहभूम जिले में विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है. इस मुहिम को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग, निजी व सरकारी अस्पताल एवं अन्य को समन्वय स्थापित कर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि खसरा अौर रूबेला जैसी बीमारी से बच्चों को बचाने के लिए इस अभियान की जानकारी सभी को होनी चाहिये. सिविल सर्जन ने बताया कि अभियान के प्रथम दो सप्ताह सभी स्कूलों में टीकाकरण किया जायेगा. उसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण की योजना है.
सभी विभाग को टाइम लाइन बना कर उसके अनुसार काम करने कहा गया. तैयारी का जायजा लेने के बाद राज्य स्तरीय टीम द्वारा अभियान चलाने की स्वीकृति प्रदान की जायेगी. यह टीकाकरण घर-घर जाकर नहीं किया जायेगा, बल्कि स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में ही बच्चों के टीकाकरण की योजना है. अभियान के लिए प्रत्येक विद्यालय में नोडल शिक्षक नामित करने का निर्देश दिया गया. जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने खसरा अौर रूबेला के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने तथा टीकाकरण का साइड इफेक्ट नहीं है, यह बताने की जरूरत बतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement